Friday, 24 February 2017


Indian Polity 100 Questions n Answers :

1. भारत के संदर्भ में धर्मनिरपेक्ष शब्द का क्या मतलब है ?
(a) भारत में अनेक धर्म हैं
(b) भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है |
(c) भारत में राज्य का कोई धर्म नही है |
(d) धर्मनुपालन किसी पर थोपा नही जा सकता है |
Ans. c
2. भारतीय संविधान को बनाने के लिए कुल कितने अधिवेशन हुए थे |
(a) 10
(b) 7
(c) 18
(d) 12
Ans. d
3. निम्न में से किसे भारत का राष्ट्रपति चुनता है ?
I. वित्त आयोग का अध्यक्ष
II. मुख्य चुनाव आयुक्त
III. महान्ययवादी
कूट
(a) केवल I,II
(b) केवल II,III
(c) केवल I,III
(d) I, II, III
Ans.  d
4. निम्न में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायलय नही है ?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) ओडिशा
(d) जम्मू कश्मीर
Ans. a
5. भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब बनकर तैयार हुआ ?
(a) फ़रवरी 12, 1948
(b) जनवरी 26, 1950
(c) नवम्बर 26,1949
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. c
6. निम्न में से कौन अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है ?
(a) एकल कार्यपालिका
(b) संविधान की कठोरता
(c) व्यवस्थापिका की सर्वोच्चता
(d) लिखित संविधान
Ans. a
7. सन 1975 में कौन सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्त्वाना में शामिल नही था?
(a) बंधुत्व
(b) संप्रभु
(c) अखंडता
(d) समानता
Ans. c
8. कौन सा युग्म सुमेलित नही है ?
(a) कानून के समक्ष समानता: नागरिकों और गैर नागरिकों दोनों को प्राप्त
(b) राज्य के नाम का परिवर्तन: राज्य विधानसभा की शक्ति
(c) नये राज्य का निर्माण: संसद की शक्ति
(d) सरकारी नौकरी में अवसर की समानता: केवल भारतीय नागरिकों को
Ans. b
9. किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नही है ?
 (a) मध्य प्रदेश
 (b) बिहार
 (c) कर्नाटक
 (d) महाराष्ट्र
Ans.a
10. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने संसद का सामना नही किया है ?
(a) अटल बिहारी बाजपयी
(b) वी पी सिंह
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) चंद्रशेखर
Ans. c.

11. किसने कहा “राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार” संविधान के साथ धोखा है ?

(a) B.R. आंबेडकर

(b) महात्मा गाँधी

(c) B.N. राव

(d) ह्रदय नाथ कुंजरू

Ans. d

12. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति का मूल अधिकार हटा दिया गया था ?

(a) 44 वे

(b) 42 वे

(c) 43 वे

(d) 48 वे

Ans. a

13. वर्तमान में कितने राज्यों में द्विसदनीय विधायिका है ?

(a) 7 राज्य

(b) 6 राज्य

(c) 5 राज्य

(d) 8 राज्य

Ans. a

14. भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुमोदन कम से कम कितने निर्वाचकों द्वारा किया जाना चाहिये ?

(a) 15

(b) 10

(c) 20

(d) 50

Ans. d

15. भारत की संविधान सभा का गठन किया गया था .....

(a) माउंटबेटन योजना के अंतर्गत

(b) कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत

(c) क्रिप्स प्रस्तावों के अंतर्गत

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत

Ans. b

16. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 330  से 342 तक किससे सम्बंधित हैं ?

(a) अखिल भारतीय सेवाओं से

(b) निर्वाचन आयोग से

(c) ग्राम पंचायतों से

(d) लोक सभा में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के आरक्षण तथा प्रतिनिधित्व से

Ans. d

17. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?

(a) केंद्र सूची : जनगणना

(b) समवर्ती सूची : पुलिस

(c) समवर्ती सूची: परिवार नियोजन

(d) अवशिष्ट विलय : अन्तरिक्ष अनुसन्धान

Ans. b

18. किस संविधान संशोधन के द्वारा मतदाता की न्यूनतम उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी थी ?

(a) 60 वें

(b) 61 वें

(c) 62 वें

(d) 66 वें

Ans. b

19. B.R. आंबेडकर ने निम्न मौलिक अधिकारों में से किसे ‘संविधान का ह्रदय एवं आत्मा’ कहा था?

(a) स्वतंत्रता का अधिकार

(b) समानता का अधिकार

(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(d) बोलने का अधिकार

Ans. c

20. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज तक दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी ?

(a) संपत्ति के अधिकार के केस में

(b) गोलकनाथ केस में

(c) मिनर्वा मिल्स केस में

(d) बैंकों के राष्ट्रीयकरण केस में

Ans. b

21. निम्न में से कौन भिन्न है ?

(a) वित्त आयोग

(b) निर्वाचन आयोग

(c) पिछड़ी जाति आयोग

(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

उत्तर d

22. किसी राज्य के राज्यपाल को .....

(1) राष्ट्रपति नियुक्त करता है

(2) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का मुखिया होता है

(3) राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार पद पर रहते हैं

(4) सामान्यतः 5 वर्ष के लिए चुना जाता है

कौन सा कूट सही है

(a) 1,2,4

(b) 1,2

(c) 1,2,3

(d) सभी चारों

उत्तर d

23. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों का चुनाव होता है :

(1) पंचायत के सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी व्यस्क मतदाताओं द्वारा

(2) पंचायत के सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में शामिल सभी निर्वाचकों द्वारा

(3) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

सही कूट कौन सा है ?

(a) केवल 2

(b) केवल 3

(c) 2 और 3 द्वारा

(d) सभी

उत्तर a

24. निम्न अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19(1) D को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढने से प्राप्त होता है ?

(a) विदेश यात्रा का अधिकार

(b) शरण पाने का अधिकार

(c) एकान्तता पाने का अधिकार

(d) सूचना प्राप्त करने का अधिकार

उत्तर c

25. संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधानों की मूल योजना को छोड़ दिया गया था , क्योंकि ......

(1) इसका अर्थ एक दूसरा निर्वाचन हो जाता

(2) निर्वाचन बड़े राजनीतिक मुद्दों पर लडा जाता

(3) निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से श्रेष्ठ मानता

(4) राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अंतर्गत ही कार्य करना पड़ता था

सही कूट का चयन करें ....

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1,3 और 4

(d) 2,3 और 4

उत्तर c

26. संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायलय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से  है

(a) अनु. 130

(b) अनु.139

(c) अनु 134 A को मिलाकर अनुच्छेद 132 का पढना

(d) इनमें से कोई नही

उत्तर c

27. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्येश्यों की रूप रेखा दी गयी है, उनको आगे किस रूप में अपनाया गया है ?

(a) नीति निर्देशक सिद्धांतों के रूप मे

(b) मूल अधिकारों के रूप में

(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्तव्यों में

(d) संविधान के पाठ में कहीं नही

उत्तर c

28.पंचायती राज का मुख्य उद्येश्य क्या है ?

(a) लोगों की राजनीतिक जागरूपता को बढ़ाना

(b) देश के प्रशासन को ठीक करना

(c) रोजगार बढ़ाना

(d) लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना

उत्तर d

29. किसने कहा था कि “राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है”

(a) बी. एन. राव

(b) के. एम. मुंशी

(c) राजेंद्र प्रसाद

(d) इनमें से कोई नही

उत्तर d

30. भारतीय संविधान की आठवी सूची में सरकारी भाषाओँ की संख्या क्या है?

(a) 22

(b) 24

(c) 20

(d) 15

उत्तर a

31. संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य वित्तीय सम्बन्ध दिए गए हैं ?

(a) भाग X

(b) भाग XI

(c) भाग XIII

(d) भाग XII

Ans. b

32. ‘शून्य कल’ की संसदीय व्यवस्था किस देश की देन है ?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) अमेरिका

(c) जापान

(d) भारत

Ans. d

33. संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढाकर 545 कर दी है ?

(a) 31 वे

(b) 32 वे

(c) 42 वे

(d) 52 वे

Ans. a


34. अल्पसंख्यकों की भाषा, लिपि और संस्कृति का संरक्षण किस अनुच्छेद में है ?

(a) 14

(b) 22

(c) 29

(d) 28

Ans. c

35. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?

(a) मानव व्यापार एवं बलात् श्रम पर रोक: अनुच्छेद 24

(b) कुछ मामलों में हिरासत में लिए जाने एवं गिरफ्तारी के विरुद्ध संरक्षण :अनुच्छेद 22

(c) प्राथमिक शिक्षा का अधिकार : अनुच्छेद 21A

(d) सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता : अनुच्छेद 16

Ans. a

36. भारत की सरकारी भाषा सम्बन्धी प्रावधान का संशोधन हो सकता है ....

(a) कम से कम 2/3 बहुमत से

(b) कम से कम 1/3 बहुमत से

(c) कम से कम 3/4 बहुमत से

(d) सामान्य बहुमत से

Ans. d

37. निम्न में से कौन सा कथन नीति निर्देशक सिद्धांतों के बारे में सही नही है ?

(a) नीति निर्देशक सिद्धांतों का अनुच्छेद 36 से 51 में उल्लेख किया गया है|

(b) इन अधिकारों का लक्ष्य देश में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करना है|

(c) कानूनी तौर पर इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर अदालतों के द्वारा इन्हें पुनः लागू किया जा सकता है|

(d) इन्हें समाजवादी अधिकार कहा जाता है|

Ans. c

38. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का सम्बन्ध किससे है ?

(a) पंचायती राज सुधार से

(b) भूमि सुधार से

(c) लोकपाल के गठन से

(d) दल बदल विरोधी कानून से

Ans. d

39. निम्न में से कौन संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?

(a) मुख्य न्यायाधीश

(b) महाधिवक्ता

(c) उपराष्ट्रपति

(d) महान्यायवादी

Ans. d

40. भारतीय संसद राज्य सूची के विषयों पर कानून नही बना सकती जब तक कि :

1. भारत का राष्ट्रपति उसे ऐसा करने का निर्देश न दे |

2. राज्य सभा प्रस्ताव पारित कि ऐसा करना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है |

3. विधान सभा का अध्यक्ष यह प्रमाणित करे कि ऐसा विधायन आवश्यक है |

4. राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो |

सही कूट का चुनाव करें

(a) 2,3,4

(b) 1,2,3

(c) 2,4

(d) 1,2

Ans. a

41. निम्न में से कौन सा कथन भारत के राष्ट्रपति के बारे में ठीक नही है?

(a) राष्ट्रपति को पुनः चुनाव लड़ने की पात्रता प्राप्त है

(b) राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किसी भी सदन में लाया जाया जा सकता है।

(c) वर्ष 1951 में राष्ट्रपति पद की शुरूआत हई थी |

(d) अब तक भारत में 13 राष्ट्रपति हो चुके हैं|

उत्तर c

42. सबसे छोटे कार्यकाल वाले राष्ट्रपति, पहले मुस्लिम राष्ट्रपति, अपने कार्यकाल के दौरान मरने वाले पहले राष्ट्रपति.............................थे

(a) मोहम्मद हिदायतुल्ला

(b) डॉ. जाकिर हुसैन

(c) फखरुद्दीन अली अहमद

(d) इनमे से कोई नही

उत्तर b

43. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन भाग लेता है ?

(a) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(b) राज्य विधानमंडल के निर्वाचित सदस्य

(c) दिल्ली और पुदुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

(d) सभी

उत्तर d

44. लोकसभा अध्यक्ष के बारे में कौन सा कथन सत्य नही है ?

(a) एक विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका फैसला अध्यक्ष द्वारा किया जाता है।

(b) भारत में लोकसभा का अध्यक्ष संसद के निम्न सदन (लोक सभा) का सभापति होता है।

(c) जी.वी. मावलंकर लोकसभा के पहले स्पीकर थे।

(d) लोकसभा अध्यक्ष को शपथ, राष्ट्रपति दिलाता है |

उत्तर d

45. यह किसने कहा था कि “एक ध्वज/ झंडा न सिर्फ हमारी स्वतंत्रता बल्कि सभी लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है।”

(a) डॉ B. R. अम्बेडकर

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) पिंगली वेंकैया

(d) सुभाष चन्द्र बोस

उत्तर b

46. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में कौन सा कथन सही नही है ?

(a) भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पिंगली वेंकय्या द्वारा डिजाइन किया गया था |

(b) भारत की संविधान सभा ने 22 जुलाई,1947 को अपनाया था।

(c) झंडे का हरा रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है

(d) सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में संविधान के अनुच्छेद 19 (i) (ए) के तहत ध्वज फहराने के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में घोषित किया था।

उत्तर c

47. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?

(a) महाराष्ट्र में लोकसभा सीटें: 48

(b) पश्चिम बंगाल में लोकसभा सीटें: 35           

(c) बिहार में लोकसभा सीटें: 40

(d) तमिलनाडु में लोकसभा सीटें: 39

उत्तर b

48. निम्न विकल्पों में से किस प्रदेश में राज्यसभा सीटों की संख्या सबसे अधिक है ?

(a) बिहार

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) मध्य प्रदेश 

उत्तर c

49. राज्य सभा के लिए अधिकत्तम कितने सदस्य राज्यों एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों से चुने जा सकते हैं ?

(a) 238

(b) 250

(c) 235

(d) 252

उत्तर a

50. निम्न में से कौन सी पार्टी का प्रधानमंत्री भारत में नही बना है?

(a) जनता दल

(b) जनता पार्टी

(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(d) भारतीय जनता पार्टी

उत्तर c

51.  भारत का नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक निम्न में से किसका मित्र एवं मार्ग दर्शक होता है ?
(a) प्रधानमंत्री 
(b) प्रवर समिति 
(c) प्राक्कलन समिति 
(d) लोक लेखा समिति 
Ans. d

52.  निम्न में से किस राज्य में राज्य सभा के लिए सबसे कम सीटें हैं ?
(a) असम 
(b) बिहार 
(c) गुजरात 
(d) हिमाचल प्रदेश 
Ans. d

53.  पंचायतों के लिए निर्दिष्ट कार्य किस सूची में वर्णित हैं ?
(a) 11 वीं 
(b) 10वीं
(c) 9 वीं
(d) 13 वीं
Ans. a

54.  निम्न में से कौन राज्य सूची में शामिल नही है ?
(a) आपराधिक दण्ड प्रक्रिया संहिता 
(b) जेल 
(c) पुलिस 
(d) कानून-व्यवस्था 
Ans. a

55.  ‘शिक्षा का अधिकार’ कौन सा संविधान संशोधन है ?
(a) 84 वां 
(b) 98वां
(c) 86वां
(d) 92वां
Ans. c

56.  यदि एक सांसद सदस्यता के अयोग्य हो जाता है तो उसे हटाने का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 
(b) मंत्री परिषद् की सलाह से राष्ट्रपति द्वारा 
(c) चुनाव आयोग की राय के अनुरूप राष्ट्रपति द्वारा 
(d) सर्वोच्च न्यायालय की जाँच के बाद राष्ट्रपति द्वारा 
Ans. c

57.  निम्न में से कौन सा विषय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है ?
(a) केंद्र एवं राज्यों के मध्य विवाद 
(b) मूल अधिकारों का संरक्षण 
(c) राज्यों के बीच विवाद 
(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण 
Ans. b

58.  कौन सा कथन सही है ?
(a) धन विधेयक, राज्य सभा में प्रस्तुत होता है |
(b) धन विधेयक, को राष्ट्रपति की अनुमति के बिना भी राज्य सभा में पेश किया जाता है 
(c)  धन विधेयक,संसद के किसी भी सदन में पेश किया जा सकता है |
(d)  धन विधेयक, लोक सभा में प्रस्तुत होता है |
Ans. d

59.  सरकारिया आयोग का सम्बन्ध किससे है ?
(a) नगरीय सुधार 
(b) पंचायतें 
(c) केंद्र-राज्य संबंध
(d) प्रशासनिक सुधार 
Ans. c

60.  यह निश्चित करने का अधिकार किसको है कि कौन सी जाति अनुसूचित जाति मानी जायेगी ?
(a) अनुसूचित जाति आयोग 
(b) राष्ट्रपति 
(c) प्रधानमन्त्री 
(d) सम्बंधित राज्य का राज्यपाल 
Ans. b

61.  “लेखानुदान“ संघ सरकार को कौन सी अनुमति प्रदान करता है ?
(a)  सार्वजनिक ऋण लेने की अनुमति
(b)  RBI  से ऋण लेने की अनुमति
(c)  राज्यों को अनुदान प्रदान करने की अनुमति
(d)  निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने की अनुमति 
Ans.d

62.  “समान कार्य के लिए समान वेतन” किस प्रकार का अधिकार है ?
(a)  मौलिक अधिकार है 
(b)  आर्थिक अधिकार है 
(c)  मौलिक कर्तव्य है 
(d)  राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है 
Ans. d

63. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “प्रेस की स्वतंत्रता” की बात करता है ?
(a)  अनु. 15
(b)  अनु. 16
(c)  अनु. 22
(d)  अनु.19
Ans. d

64. निम्न में से कौन सी संसदीय व्यवस्था की विशेषता नही है ?
(a) दोहरी शासनात्मक व्यवस्था
(b) बहुमत दल का शासन
(c) शासन का नेतृत्व प्रधानमंत्री के हाथों में होता है|
(d) इस व्यवस्था में राष्ट्रपति द्वारा निचले सदन का विघटन नहीं किया जा सकता है|
Ans.d

65. भारतीय संसद किसके मिलने से बनती है ?
(a)  लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति द्वारा 
(b) लोकसभा, राज्यसभा द्वारा 
(c) केवल लोकसभा द्वारा
(d) लोकसभा, राज्यसभा, सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रपति द्वारा
Ans.a

66. निम्न में से किस एक की अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति द्वारा होती है जो कि उसका सदस्य नही होता है ?
(a) विधान सभा 
(b) लोक सभा 
(c) राज्य सभा 
(d) मंत्री परिषद् 
Ans. c  

67. भारत एक कल्याणकारी राज्य है | यह कहां से पता लगता है ?
(a) प्रस्तावना द्वारा 
(b) मौलिक कर्तव्यों द्वारा 
(c) मौलिक अधिकारों द्वारा 
(d) नीति निर्देशक तत्वों द्वारा
 Ans. d

68. निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ?
(a) लोकसभा अध्यक्ष  
(b) निर्वाचन आयुक्त
(c) राज्यपाल 
(d) उच्च न्यायलय के न्यायधीश 
Ans. c

69. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) तय नही है 
 Ans. a

70. निम्न में से कौन संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार रखता है परन्तु वोट डालने का नही ?
(a) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त 
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) वित्त आयोग के अध्यक्ष 
(d) भारत के अटॉर्नी जनरल 
Ans. d

71. भारत में द्वैध शासन की शुरूआत निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत की गई थी?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909.

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(d) स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Ans. B

72. निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार अधिनियम, 1935 की विशेषता नहीं है?

(a) केंद्र में द्वैध शासन

(b) ऑल इंडिया फेडरेशन

(c) प्रांतीय स्वायत्तता

(d) प्रांतों में द्वैध शासन

Ans. d

73. किसने कहा था “भारतीय संविधान सहायक एकात्मक सुविधाओं वाले संघीय राज्य के बजाय संघीय सुविधाओं वाले एकात्मक राज्य की स्थापना करता है|”

(a) के. सी. वेयर

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(c) आइवर जेनिंग्स

(d) ग्रैनविल ऑस्टिन

Ans. a

74. किस अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा?

(a) 1833 के चार्टर अधिनियम द्वारा

(b) 1784 के पिट्स इंडिया एक्ट द्वारा

(c) 1861 के भारतीय परिषद अधिनियम द्वारा

(d) 1858 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

Ans. a

75. संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ एवं ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द किस संशोधन के द्वारा जोड़े गए?

(a) 41 वें संशोधन

(b) 44 वें संशोधन

(c) 42 वें संशोधन

(d) 46 वें संशोधन

And. c

76. नई अखिल भारतीय सेवा...... द्वारा बनाई जा सकती है|

(a) संसद के एक अधिनियम द्वारा

(b) राज्यसभा द्वारा एक प्रस्ताव पास कर

(c) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा

(d) लोकसभा द्वारा एक प्रस्ताव पास कर

And. b

77. निम्न में से कौन संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार कर सकते हैं?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) संसद

(d) कार्मिक मंत्रालय

Ans. c

78. धन विधेयक को किसकी सिफारिश पर राज्य विधानसभा में पेश किया जा सकता है?

(a) वित्त मंत्री

(b) राज्यपाल

(c) मुख्यमंत्री

(d) विधानसभा अध्यक्ष

And. b

79. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू किया गया था?

(a) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान

(b) राजस्थान एवं महाराष्ट्र

(c) राजस्थान  एवं आंध्र प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश  एवं ओडिशा

Ans. c

80. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त कितनी अवधि के लिए की जाती है?

(a) 5 वर्ष

(b) 6 वर्ष

(c) कोई अवधि निर्धारित नहीं है

(d) 3 वर्ष

And. b

81. निम्न में से कौन सा कथन प्रधानमंत्री के बारे में सही है ?

(a) संविधान में प्रधानमंत्री का कार्यकाल तय होता है।

(b) प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी

(c) संविधान के अनुच्छेद 75  में यह व्यीवस्थाो की गई है कि राष्ट्रrपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा |

(d) सभी कथन ठीक हैं |

Ans.b

82. कौन सा संविधान संशोधन कहता है कि मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

(a) 91वां संशोधन

(b) 92वां संशोधन

(c) 93वां संशोधन

(d) 94वां संशोधन

Ans.a

83. निम्न में से कौन सा कथन मैलिक कर्तव्यों के बारे में गलत है ?

(a) 42वें संशोधन अधिनियम 1978 द्वारा हमारे वर्तमान संविधान के भाग 4 में मौलिक कर्तव्य शामिल किये थे।

(b) वर्तमान में अनुच्छेद 51 A के तहत हमारे संविधान में 11 मौलिक कर्तव्य हैं |

(c) पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

(d) 86 वां संशोधन अधिनियम, कानूनी रूप से 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त औऱ अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करता है|

Ans.a

84. निम्न में से कौन सा कथन आपातकाल के बारे में ठीक है ?

(a) 1976, में राज्य आपातकाल की अवधि 3 माह से 6 माह कर दी गई है।

(b) अनुच्छेद 360– के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जा सकता है इसे अब तक सिर्फ 1991 में लगाया गया था |

(c) सिर्फ अनुच्छेद 21 और 22  को छोड़कर सभी मौलिक अधिकार समाप्त हो जाते हैं ।

(d) सिर्फ कैबिनेट की लिखित सलाह पर ही राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।

Ans.d

85. संविधान की प्रस्तावना में संशोधन के मामले में कौन सा कथन सही नही है ?

(a) बेरूबरी यूनियन के मामले में (1960) सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है।

(b) अभी तक प्रस्तावना में परिवर्तन नही किया गया है |

(c) अभी तक प्रस्तावना में सिर्फ एक बार परिवर्तन किया गया है |

(d) 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में संशोधन किया गया था जिसमें तीन नए शब्द- समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता को जोड़ा गया था।

Ans.b

86. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाये और कोई उप राष्ट्रपति भी न हो तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा |

(a) लोकसभा अध्यक्ष

(b) भारत का महान्यायवादी

(c) राज्यसभा का उप सभापति

(d) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश

Ans.d

87. भारतीय संसद के बारे में कौन सा कथन ठीक है ?

(a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79– 122 में भारत के संसद की संरचना, शक्तियां और प्रक्रियाओं के बारे में उल्लेख किया गया है।

(b) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 79 कहता है कि संघ के लिए संसद होनी चाहिए |

(c) संविधान का अनुच्छेद 72  राज्य सभा की संरचना निर्दिष्ट करता है

(d) 20 से अधिक लोग/सदस्य केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते |

Ans.c

88. निम्न में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित करता है ?

(a) संविधान की प्रस्तावना

(b) नीति निर्देशक तत्व

(c) अनुच्छेद 44

(d) मौलिक कर्तव्य

Ans.a

89. राज्य वित्त आयोग के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है ?

(a) अनुच्छेद 280 के तहत, केंद्र के वित्त आयोग की तर्ज पर 1993 से भारत के सभी राज्यों में राज्य वित्त आयोग की स्थापना की गयी थी |

(b) राज्य वित्त आयोग का उद्देश्य पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना

(c) पंचायतों को कितने कर, शुल्क, टोल और फीस सौंपी जा सकती है, का निर्धारण करना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

90. संसद में विधायन प्रस्ताव की पहल करने से पहले भारत के राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है:

(1) नये राज्य के गठन से सम्बंधित विधेयक पर

(2) ऐसे कराधान विधेयक जिनमें राज्यों का हित निहित हो

(3) राज्यों की सीमाओं में फेरबदल करने वाला विधेयक

(4) धन विधेयक पर

सही कूट चुनो :

(a) 2,3,4

(b) 1,2,3

(c) 1,3,4

(d) सभी

Ans.d

91. निम्न में से कौन से चुनाव केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की देख-रेख में आयोजित नहीं किये जाते हैं?

(a) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव

(b) राज्य विधानमंडलों के चुनाव

(c) राज्य के स्थानीय निकायों का चुनाव

(d) लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव

92. भारतीय संविधान की नौंवीं अनुसूची, किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में जोड़ी गयी ?

(a) प्रथम

(b) आठवें

(c) नौंवें

(d) बयालीसवें

93. भारत के संविधान की कौन सी विशेषता यह संकेत करती है कि वास्तविक कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में निहित होगी?  

(a) संघवाद

(b) प्रतिनिधिक विधायिका

(c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार

(d) संसदीय लोकतंत्र

94. निम्नलिखित में किसे देश के शासन में निहित मूलभूत तत्वों की संज्ञा प्रदान की गयी है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

(d) मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य

95. स्वतंत्र भारत का प्रथम संघीय बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?  

(a) जवाहरलाल नेहरु

(b) वल्लभभाई पटेल

(c) आर.के.षणमुखम शेट्टी

(d) मोरार जी देसाई

96. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?

(a) इसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है|

(b) इसे उसी प्रक्रिया द्वारा पद से हटाया जा सकता है जो उच्चतम न्यायलय के न्यायाधीश के लिए दी गयी है|  .

(c) अन्य निर्वाचन आयुक्तों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है|

(d) टी.स्वामीनाथन भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे|

97. निम्न में से कौन सा भारतीय संविधान में दिया गया मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?

(a) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना|

(b) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण व सुधार करना|

(c) महिलाओं का सम्मान करना

(d) वैज्ञानिक सोच व जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास करना

98. भारत में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?

(a) राज्यसभा

(b) राष्ट्रपति

(c) लोकसभा

(d) प्रधानमंत्री

99. किस अधिनियम का भारतीय संविधान के निर्माण पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है?

(a) भारत शासन आधिनियम, 1919

(b) भारत शासन आधिनियम,1935

(c) भारत शासन आधिनियम,1915

(d) भारत शासन आधिनियम,1909

100. भारत के उच्चतम न्यायलय की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?

(a) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784

(b) रेग्युलेटिंग एक्ट,1773

(c) चार्टर एक्ट,1793

History question


1) हड़प्पा संस्कृति क सन्दर्भ में शैल कृत स्थापत्य (Rockcut Architecture) क प्रमाण कहाँ से मिले हैं ?
उत्तर - धौलावीरा

2) 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद से लिया गया है?
उत्तर - मुंडक

3) मिनाक्षी मंदिर कहाँ है ?
उत्तर- मदुरै
4) जैन धर्म में प्रथम विभाजन क समय श्वेताम्बर समुदाय क संस्थापक कौन थे?
उत्तर - स्थूलभद्र
5) नंद वंश क बाद मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?
उत्तर - मौर्या (BPSC Pre 2005)
6) चाणक्य बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर - विष्णुगुप्त (UPPSC Pre 2006)
7) मेगस्थनीज़ की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर - इंडिका (BPSC Pre 2005)
8) अशोक के कौन से शिलालेख में कलिंग युद्ध की विभात्स्था व्यक्त की गयी है?
उत्तर - 13th ( CDS 2007)
9) प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौध भिक्षुक को चीन भेजा गया था ?
उत्तर- नागार्जुन (Uttaranchal PCS Pre 2005)
10) शक संवत की शुरआत किसने की ?
उत्तर - कनिष्क
11) इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख किस से सम्बंधित है?
उत्तर: समुद्रगुप्त (IAS PRE 2007)
12) गुप्त काल का कौन सा शासक 'भारतीय नेपोलीयन' क नाम से जाना जाता है ?
उत्तर: समुद्रगुप्त
13) किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नीव रखी थी?
उत्तर: दन्तिदुर्ग (IAS PRE 2007)
14) भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
उत्तर: मोहम्मद बिन कासिम (UPLS Pre 2002)
15) आगरा शहर की स्थापना किसने की?
उत्तर: सिकंदर लोदी ने

16) "कश्मीर का अकबर" के नाम से कौन जाना जाता है ?
उत्तर: जैनुल आबीदीन
17) भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली से निर्मित हुआ ?
उत्तर: बलबन का मकबरा
18) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
उत्तर: इब्राहिम लोदी
19) तुकाराम किस मुग़ल सम्राट क समकालीन थे ?
उत्तर: जहाँगीर
20) खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
उत्तर: बाबर और राणासांगा
21) किस मुग़ल शाशक का मकबरा भारत में नहीं है ?
उत्तर: जहाँगीर और बाबर
22) राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर: शिव दयाल साहब
23) किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम 'स्वराज' शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?
उत्तर: स्वामी दयानंद
24)स्वामी सहजानंद किस आन्दोलन से जुड़े थे ?
उत्तर: बिहार के किसान आन्दोलन से
25) भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
उत्तर: लार्ड कैनिंग
26) आधुनिक भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी किसे माना जाता है ?
उत्तर: लार्ड रिपन
27) भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई ?
उत्तर: लार्ड कैनिंग
28)बंगाल के बंटवारे से किस वाईसराय का सम्बन्ध है ?
उत्तर: लार्ड कर्ज़न
29) भारतीय संघ (इंडियन असोसियेशन) के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर: सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
30) इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया ?
उत्तर: बम्बई
31)1926 में स्थापित हुई "पंजाब नौजवान भारत सभा" का संस्थापक कौन था ?
उत्तर: भगत सिंह (NDA, 2006)
32) स्वंत्रता संग्राम में सबसे कम आयु के शहीद थे ?
a) सुखदेव b) अशफाक उल्लाह खान c) खुदीराम बोस d) हेमू कालडी
- (c)
33) किसे "भारतीय क्रांति की माँ" कहा जाता है?
उत्तर: भिकाजी रुश्तम कामा
34) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ ?
उत्तर: 1907 में (सूरत अधिवेशन में )
35) 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप किसने बनाया था ?
उत्तर: जवाहर लाल नेहरु
36) मुस्लिम लीग ने अलग मुस्लिम राज्य का समर्थन पहली बार कब किया था ?
उत्तर: 1940 के लाहौर अधिवेशन में
37) 'महाभाष्य ' की रचना किसने की थी ?
उत्तर : पतंजलि ने
38) "तहकीक -ए- हिंद" की रचना किसने की थी?
उत्तर: अलबरूनी
39) किस काल को "फलक संस्कृति" भी कहा जाता है ?
उत्तर: मध्य पूरा पाषाण काल
40) हड़प्पा किस नदी के तट पर स्तिथ था ?
उत्तर: रावी
41) स्वस्तिक चिन्ह की प्राप्ति कहाँ से हुई थी?
उत्तर: हड़प्पा
42) बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
उत्तर : गया
43) बुद्ध के प्रथम उपदेश को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : धर्मचक्र प्रवर्तन
44) मेगास्थनीज़ किसके राज्य में आया था ?
उत्तर: चन्द्रगुप्त मौर्या
45) भारत पर सर्वप्रथम आक्रमण किसने किया था ?
उत्तर: यूनानी
46) दिल्ली सल्तनत के अंतर्गत सबसे पहले किस वंश की स्थापना हुई ?
उत्तर: गुलाम वंश
47) दिल्ली सल्तनत के इतिहास में कौन एकमात्र महिला शासक थी ?
उत्तर: रज़िया
48) मुसलमानों द्वारा अपनी संपत्ति के कुछ हिस्से के दान को क्या कहते थे ?
उत्तर: ज़कात

49) मोहम्मद बिन तुगलक ने किस ज़गह को राजधानी बनाया था ?
उत्तर: देवगिरी (दौलताबाद)

50) साहित्य लहरी की रचना किसने की ?
उत्तर: सूरदास

Saturday, 18 February 2017

भारतीय अर्थव्यवस्था


*अर्थ शास्त्र का जनक एडम स्मिथ को कहा जाता है |

*भारतीय अर्थ व्यवस्था प्राथमिक विकासशील अर्थ व्यवस्था है |

*सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर भारतीय अर्थ व्यवस्था का विश्व मे 12 वां स्थान है |

*विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था सं.रा.अमेरिका की है |

*विश्व की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था चीन की है |

*भारतीय अर्थव्यवस्था का एशिया मे तीसरा स्थान है |

*वैज्ञानिक समाजवाद का जनक कार्ल मार्क्स को माना जाता है |

*भारत मे पायी जाने वाली अर्थव्यवस्था का स्वरूप मिश्रित है |

*मिश्रित अर्थव्यवस्था का तात्पर्य निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों के सह अस्तित्व से है |

*मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला पहला देश फ्रांस है |

*भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है |

*देश मे कृषि मे लगे व्यक्तियों का प्रतिशत 52 है |

*सकल घरेलू उत्पाद (GDP) मे कृषि का योगदान 14 प्रतिशत है |

*बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ है आयात निर्यात बंद |

*न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषि से सम्बंधित है, इसे कृषि एवं लागत मूल्य आयोग (CACP) लागू करता है |

*किसी देश के नागरिकों द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष मे उत्पादित कुल अंकित वस्तुओं तथा सेवाओं का मौद्रिक मूल्य सकल राष्ट्रीय उत्पाद(GDP) कहलाता है | इसमे देशवासियों द्वारा देश के बाहर उत्पादित वस्तुओं को भी सामिल किया जाता है |

*भारत मे राष्ट्रीय आय के अनुमान के आकडे केंद्रिय सांख्यकी संगठन (CSO) जारी करता है |

*किसी भी देश की आर्थिक विकास दर सर्वश्रेष्ठ सूचक प्रति व्यक्ति आय होती है |

*भारत मे योजना निर्माण हेतु केंद्रीय निकाय योजना आयोग था, जिसका अध्यक्ष प्रधान मंत्री होता था |

*योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 ई. को हुआ |

*योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष पं.जवाहर लाल नेहरू थे |

*योजना आयोग एक परामर्शदात्री एवं गैर संवैधानिक संस्था है |

*योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे |

*योजना आयोग के सदस्यों की संख्या एवं कार्यकाल निश्चित नहीं होता है |

*योजना आयोग के उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है |

*योजना आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधान मंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति करता है |

*योजना आयोग का मुख्य कार्य पंचवर्षीय योजना का निर्माण एवं रूप रेखा तैयार करना है |

*भारतीय रिजर्व बैंक देश मे मौद्रिक गतिविधियों के नियमन का नियंत्रण करता है |

*भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निम्न कार्य किये जाते हैं-

1.करेंसी नोटों का निर्गमन

2.सरकारी बैंकों का कार्य

3.बैंकों के बैंक का कार्य

4.विदेशी विनिमय का कार्य

5.साख नियंत्रण

6.आकडों का संग्रह एवं प्रकाशन |

All Exam Crack Wordpress

*रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 ई. को तथा इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 ई. को किया गया |

*रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है | इसका मुख्यालय मुम्बई मे है |

*एक रूपये के नोट और उससे कम राशि के करेंसी सिक्के वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है |

*एक रूपये से अधिक के नोट और सिक्के भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है |

*रूपये को पहली बार 1542 ई. मे शेर शाह सूरी के शासन काल मे ढाला गया |

*भारत मे कागजी मुद्रा का प्रचलन 1862 ई. मे हुआ |

*देश मे करेंसी नोटों का मुद्रण ‘करेंसी नोट प्रेस’ (नासिक, महाराष्ट्र) मे किया जाता है |

*बैंक और करेंसी नोट कागज तथा स्टाम्प पेपर की छपाई सेक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद (म. प्र.) मे होती है |

*पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक पंजाब नैशनल बैंक है, इसकी स्थापना 1894 ई. मे की गई |

*सार्वजनिक बैंकों मे भारतीय स्टेट बैंक समूह सबसे बडा है | यह कुल बैंक जमा का लगभग 29 % नियंत्रण करता है |

*17 जुलाई 1969 ई. को कुल 14 बैंक तथा 15 अप्रैल 1980 ई. को कुल 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया |

*देश का पहला मोबाइल बैंक लक्ष्मीवाहिनी बैंक है जो म.प्र. के खरगोना जिले में कार्यरत है |

*स्टेट बैंक द्वारा देश का पहला तैरता ए.टी.एम कोच्ची मे 2004 ई. मे लांच किया गया |

*गैर वित्तीय कम्पनी से बैंक के रूप मे रूपांतरित होने वाला पहला बैंक कोटक महेंद्रा बैंक लि. है |

*UTI बैंक का नाम बदल कर एक्सिस बैंक लिमिटेड कर दिया गया है |

*भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC) की स्थापना 1972 ई. मे की गई |

*भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्यालय मुम्बई मे है, इसकी स्थापना सन् 1956 ई. मे की गयी |

*रेपो दर: जिस व्याज दर पर कामर्शियल बैंक रिजर्व बैंक से नकदी ऋण प्राप्त करता है, उसे रेपो दर कहते हैं |


*रिवर्स रेपो दर : रिजर्व बैंक द्वारा कामर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नगदी प्राप्त की जाती है उसे रिवर्स रेपो दर कहते हैं |

*भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना 12 अप्रैल 1998 ई. को की गई |


*सेबी के अध्यक्ष का कार्य काल तीन साल का होता है तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होती है | |

*स्टाक एक्सचेंजों मे 49% तक विदेशी निवेश की अनुमति है |

*वर्तमान मे मान्यता प्ताप्त एक्सचेंजों की संख्या 23 है |

*सेबी एक गैर संवैधानिक संस्था है |

*सेबी का मुख्यालय मुम्बई मे है |

*शेयर बाजर पर नियंत्रण सेबी द्वारा रखा जाता है |

*फेमा का मुख्य उद्देश्य विदेशी विनिमय का प्रबंधन होता है |

*भारत की सबसे बडी म्यूचुअल फन्ड संस्था UTI  है | इसका मुख्यालय मुम्बई मे है |

*शेयरों एवं अन्य प्रतिभूतियों की खरीद विक्री का केंद्र स्टाक एक्सचेंज एवं पूंजीबाजार कहलाता है |

*राष्ट्रीय स्टाक एक्सचेंज का मुख्यालय दक्षिणी मुम्बई वर्ली मे है |

*एशिया का सबसे बडा एवं भारत का सबसे पुराना स्टाक एक्सचेंज बाम्बे स्टाक एक्सचेंज है | इसकी स्थापना 1875 ई. मे हुई |

*BSE का अन्य नाम दलाल स्ट्रीट है |

*30 शेयरों का सूचकांक संवेदी सूचकांक कहते हैं |

शेयर मूल्य सूचकांक

स्टाक एक्सचेंज

डो जोंस

न्यूयार्क

निक्की

टोकियो

हाँग सेंग

हाँग कांग

नासदाक

यू.एस.ए.

*सकल घरेलू उत्पाद (GDP): एक देश की सीमा के अंदर एक वर्ष मे उत्पादित समस्त अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का कुल बाजार या मौद्रिक मूल्य उस देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कहलाता है |

*अवमूल्यन: यदि किसी मुद्रा का विनिमय मूल्य अन्य मुद्राओं की तुलना में जान बूझ कर कम कर दिया जाता है तो उसे मुद्रा का अवमूल्यन कहते हैं |

*मुद्रा संकुचन : जब बाजार मे मुद्रा की कमी के कारण किमतें गिर जाती हैं, उत्पाद व व्यापार गिर जाता है, और बेरोजगारी  बढ जाती है, यह अवस्था मुद्रा संकुचन कहलाती है |

*मुद्रा स्फीति या मुद्रा प्रसार: यह वह अवस्था है जिससे मुद्रा का मुल्य गिर जाता है और किमतें बढ जाता है | आर्थिक  दृष्टि से सीमित एवं नियंत्रित मुद्रा स्फिति अल्प विकसित अर्थव्यवस्था हेतु लाभ दायक होती है ,क्योकि इससे उत्पादन मे वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है |

*सरकारी नियंत्रण को शिथिल या समाप्त करने कि क्रिया विधि को उदारीकरण कहते हैं |

*सरकारी क्षेत्र मे सरकारी हिस्सेदारी को कम करना ही निवेश कहलाता है |


*भारतीय मौद्रिक व्यवस्था कि इकाई रुपया है |

*RBI की मौद्रिक नीति का नाम रुपया है |

*मौद्रिक नीति की घोषणा RBI द्वारा 6 माह के लिये कि जाती है |

*मुद्रा अवमूल्यन का उद्देश्य निर्यात को बढावा देना तथा आयात को कम करना होता है |

*अन्य मुद्रा की तुलना मे स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना अवमूल्यन कहलाता है |

*अब तक भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन 3 बार हुआ है |

*मुद्रा स्फीति से देनदार को हानि  होती है, एवं लेनदार को लाभ होता है |

*भारत मे मुद्रा स्फीति की माप थोक मूल्य सूचकांक (WPI) द्वारा की जाती है |

*मुद्रा अवस्फीति वह स्थिति है जिसमे मुद्राओं और  सेवाओं का मूल्य घटता है तथा मुद्रा का मूल्य बढता  है |

*भारत मे विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक व्यय पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर होता है |

*भारत मे सर्वाधिक विदेशी मुद्रा रत्न एवं आभूषण से प्राप्त की जाती है |

*सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कोष चीन के पास है |

*रूपये के नये पहचान चिन्ह का डिजाइन IIT मुम्बई के डी. उदय कुमार द्वारा तैयार किया गया |

*सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा का चलाना विमुद्रीकरण कहलाता है |

*लगातार बढते कीमतों की प्रक्रिया मुद्रास्फीति होती है |

*प्रत्यक्ष कर: आय कर, सम्पत्ति कर, निगम कर, मृत्यु कर, भू-राजस्व कर, उपहार कर |

*अप्रत्यक्ष कर: विक्री कर, तट कर, उत्पाद कर, सीमा शुल्क |

*केंद्र सरकार द्वारा लगने वाले कर: आय कर, निगम कर, सम्पत्ति कर, धन कर, उपहार कर, सीमा शुल्क, कृषि कर |

*राज्य सरकार द्वारा लगने वाले कर: भू-राजस्व कर, कृषि आय कर, विक्री कर, मनोरंजन कर, पथ एवं वाहन कर |


*केंद्र सरकार की आय का सबसे बडा स्रोत निगम कर होता है जो प्रत्यक्ष कर है |

*राज्य सरकार की आय का सबसे बडा स्रोत वैट है जो पहले विक्री कर कहलाता था |

*केंद्र को सर्वाधिक निब्बल राजस्व उत्पाद शुल्क से प्राप्त होता है |

*सर्विस टैक्स की उगाही आयकर विभाग करता है |

*वैट एक अप्रत्यक्ष कर है, इसे सर्वप्रथम फ्रांस ने अपनाया |

*वैट की दो मुख्य दरें 12.5% तथा 4% हैं |

*भारत मे वैट 1 अप्रैल 2005 से विक्री कर के स्थान पर लागू किया गया |

*वैट लागू करने वाला प्रथम राज्य हरियाणा, एवं अंतिम राज्य उत्तर प्रदेश है |

*कम्पनियों को नवरत्न का दर्जा “केन्द्रीय लोक उद्यम विभाग ” द्वारा दिया जाता है |

*नवरत्न का दर्जा उन्हे मिलता है जो पिछले तीन वर्षों मे 5000 करोड औसतन मुनाफा कमाया हो एवं सलाना टर्न ओवर 25000 करोड का हो |

*भारत सरकार ने 20/05/2010 को 4 कम्पनियों को एवं 2011 मे पांचवी कम्पनी कोल इंडिया को महारत्न का दर्जा दिया |

*देश मे कुल महारत्न 5, नवरत्न 16, एवं मिनी रत्न प्राप्त कुल 56 कम्पनियां हैं |

*महारत्न कम्पनियां- ONGC, NTPC, SAIL, IOC, एवं COLE INDIA

*भारत मे पंचवर्षीय योजनाओं के क्रियांवयन का दायित्व केंद्र व राज्य सरकार पर होता है |

*प्रथम राष्ट्रीय योजना समीति के अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे |

*भारत मे पंचवर्षीय योजनाएं रूस से प्रेरित हैं |


पंचवर्षीय योजना

कार्यकाल

प्रथम.      1951 ई. से 1956 ई. तक

द्वितीय.     1956 ई. से 1961 ई. तक

तृतीय.       1961 ई. से 1966 ई. तक

चतुर्थ.       1969 ई. से 1974 ई. तक

पांचवीं.      1974 ई.से 1979 ई. तक

*प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1951 ई. से 1956 ई. तक था |

* प्रथम पंचवर्षीय योजना हेराड डोमर माडल पर आधारित थी |

* प्रथम पंचवर्षीय योजना मे कृषि पर बल दिया गया |

* प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य 2.1% रखा गया, तथा विकास दर हासिल 3.6% हुई |

*द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1956 ई. से 1961 ई. तक रहा |

* द्वितीय पंचवर्षीय योजना मे सर्वोच्च प्रथमिकता भारी एवं आधारभूत उद्योगों को दी गयी |

*राउरकेला (उडीसा), भिलाई (छत्तीसगढ), व दुर्गापुर (प.बंगाल) स्पात कारखानों की स्थापना दूसरी पंचवर्षीय योजना के कार्यकाल मे हुई

*प.जवाहर लाल नेहरू ने अधिक काम, अधिक उत्पादन एवं अधिक वितरण का नारा द्वितीय पंचवर्षीय योजना के कार्यकाल मे दिया |

*तीसरी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1961 ई. से 1966 ई. तक रहा |

* तीसरी पंचवर्षीय योजना डोमर समृद्धि माडल पर आधारित थी |

* तीसरी पंचवर्षीय योजना मे “अर्थव्यवस्था को स्वावलम्बी एवं स्व स्फूर्ति” बनाने को विशेष बल दिया गया |

* तीसरी पंचवर्षीय योजना अब तक की सबसे अधिक असफल योजना रही |

* तीसरी पंचवर्षीय योजना का विकास लक्ष्य 5.6% था,तथा प्राप्ति 2.8 % हुई |

* तीसरी पंचवर्षीय योजना की असफलता का कारण भारत-पाक युद्ध, भारत- चीन युद्ध एवं भयंकर अकाल रहा |

*भारत मे तीन वार्षिक योजनओं योजना अवकाश का कार्यकाल 1966 ई. से 1969 ई. तक रहा |op

*हरित क्रांति की शुरूआत योजना अवकाश के समय 1966 – 1967 ई. मे हुई |


*चतुर्थ पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1969 ई. से 1974 ई. तक था |

* चतुर्थ पंचवर्षीय योजना डी. आर. गाडगिल माडल पर आधारित थी |

* पांचवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1974 ई.से 1979 ई. तक रहा |

*पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी का उन्मूलन एवं आत्मनिर्भरता था |

*एक वर्ष पूर्व मे ही समाप्त होने वाली योजना पांचवी पंचवर्षीय योजना थी |

*इंदिरा गांधी ने “गरीबी हटाओ” का नारा पांचवी पंचवर्षीय योजना के समय मे दिया |

*काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत पांचवी पंचवर्षीय योजना के समय मे हुई |

*राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण योजना का कार्यकाल छठी पंचवर्षीय योजना रहा |

*अंत्योदय कार्यक्रम की शुरूआत 1978 ई. मे हुई |

*राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना 1980 ई. मे शुरू हुई |

*इंदिरा आवास योजना की शुरूआत सन् 1985- 1986 ई. मे हुई |

*जवाहर रोजगार योजना 1989 ई. मे शुरू हुई |

*जवाहर ग्राम समृद्धि योजना 1 अप्रैल1999 ई. मे शुरू हुई |

*इंदिरा आवास योजना तथा जवाहर रोजगार योजना का प्रारम्भ सातवीं योजना काल मे हुआ |

*आठवीं योजना की रूप रेखा प्रणव मुखर्जी ने तैयार की |

*अब तक की सर्वाधिक सफल योजना आठवीं पंचवर्षीय योजना रही |

*आठवीं योजना का लक्ष्य 5.6% था, तथा प्राप्ति 6.8% रही |

*प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरूआत आठवीं योजना के समय मे हुई |

*11 वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2007 ई. से 2012 ई. रहा |

*11 वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य आर्थिक समृद्धि दर बढाना था |

*12 वीं पंचवर्षीय योजना का शुभारम्भ 1 अप्रैल 2012 ई. को किया गया |

*भारत मे हरित क्रांति का जन्म दाता एम. एस. स्वामीनाथन को माना जाता है |

*हरित क्रांति से सबसे अधिक प्रभावित कृषि फसल गेहूँ थी |

*हरित क्रांति सर्वप्रथम पंजाब मे आयी |

क्रांति

सम्बंध

पीली क्रांति.   तिलहन से

भूरी क्रांति.      उर्वरक से

लाल क्रांत.       मांस से

गुलाबी क्रांती.    झींगा से

श्वेत क्रांति.        दुग्ध उत्पादन से

रजत क्रांति.       अण्डा उत्पादन से

बादामी क्रांति.      मसाला उत्पादन से

गोल क्रांति.         आलू उत्पादन से

नीली क्रांति.        मत्स्य उत्पादन से

कृष्ण क्रांति.        पेट्रोलियम से


* आपरेशन फ्लड का समबंध डेयरी विकास से है |

*सभी क्रांतियों का सम्मिलन इंद्रधनुषी क्रांति है |

* भारत मे गरीबी मापन का आधार न्यूनतम कैलोरी उपयोग का मौद्रिक मान है |

*भारत मे गरीबी का आकलन लकडवाला फार्मूला के आधार पर किया जाता है |

*भारत मे मानव विकास रिपोर्ट योजना आयोग जारी करता है |

*सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत 2000- 2001 ई. मे हुई |

*काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत 14 नवम्बर 2004 ई. को आंध्र प्रदेश से हुआ |

*राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) की शुरूआत 2 फरवरी 2006 ई. को हुई |

*नरेगा की शुरूआत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से की |

*नरेगा का मुख्य उद्देश्य 100 दिन का रोजगार देना है |

*नरेगा का नाम 2 अक्टूबर 2009 को परिवर्तित करके मनरेगा (महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना) कर दिया गया

*भारत मे राष्ट्रीय आय तथा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का आंकलन केंद्रीय संख्यकी संगठन (CSO) करता है |

*केंद्रीय सांख्यकी संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली मे है |

*राष्ट्रीय लेखा सांख्यकी श्वेत पत्र को कहते हैं |

*श्वेत पत्र को केंद्रीय सांख्यकी संगठन जारी करता है |

*वर्तमान मे राष्ट्रीय आय मे सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र अर्थात सेवा का है |

*राष्ट्रीय आय मे सबसे कम योगदान 14.2% कृषि का है |

*प्राथमिक क्षेत्र का सम्बंध कृषि, पशुपालन, वन एवं मत्स्य पालन से है |

*द्वितीयक क्षेत्र का सम्बंध उद्योग, निर्माण, खनन, विनिर्माण, विद्युत तथा जल आपूर्ति से सम्बंधित है |

*तृतीयक क्षेत्र का सम्बंध सेवा, बैंकिंग, बीमा, परिवहन एवं व्यापार से है |

*भारत मे वित्तीय वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होती है |

*केंद्र तथा राज्य के बीच राजस्व का बटवारा वित्त आयोग करता है , इसकी स्थापना 1951 ई. मे हुई | इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, इसके अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है |

*राष्ट्रीय विकास परिषद् एक गैर संवैधानिक संस्था है | इसे सुपर कैबिनेट भी कहते है |

*राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है |

*राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य कार्य पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन तथा अंतिम स्वीकृति प्रदान करना है |

*बजट लोक सभा मे पेश किया जाता है |

*आम बजट/केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री पेश करता है |

*रेल बजट को रेल मंत्री पेश करता है |

*भारत का सबसे पुराना उद्योग सूती वस्त्र उद्योग है |

*सर्वाधिक पूंजी निवेश वाला उद्योग लौह स्पात उद्योग है |

*सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग सूती वस्त्र उद्योग है |

*विश्व का सबसे बडा निर्यात उद्योग पर्यटन उद्योग है |

*भारत मे लौह स्पात का सबसे बडा उत्पादक प्लांट भिलाई स्पात संयंत्र है |

*पूर्व का वोस्टन तथा भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहते हैं |

*सूती वस्त्र की राजधानी मुम्बई को कहते हैं |

*स्वर्ण आभूषणों की गुणवत्ता के लिये हालमार्क दिया जाता है |

*भारत मे पेटेंट अधिनियम 1970 ई. मे पारित किया गया |

*इलेक्ट्रानिक सामान की गुणवत्ता के लिये आई.एस.आई मार्क दिया जाता है | आई.एस.आई का मुख्यालय दिल्ली मे है

*कृषि वस्तुओं की गुणवत्ता को एगमार्क प्रदर्शित करता है |

*केंद्रिय एगमार्क प्रयोगशाला नागपुर मे है |

*पर्यावरण मित्र उत्पाद को इको मार्क प्रदर्शित करता है |

*सर्वप्रथम इकोमार्क साबुन एवं डिटर्जेंट को दिया गया |

*भारतीय मानक ब्यूरो आई.एस.ओ. का मुख्यालय दिल्ली मे है |

*भारत का सबसे अधिक आयत चीन से होता है|

*भारत द्वारा सबसे अधिक निर्यात अमेरिका को होता है|

*भारत द्वारा सबसे अधिक निर्यातक वस्तु रत्न एवं आभूषण है |

*भारत द्वारा सबसे अधिक आयातक वस्तु पेट्रोलियम पदार्थ है |






Wednesday, 15 February 2017

भारतीय अर्थव्यवस्था


भारतीय अर्थव्यवस्था
● भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई— बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई— 1770
● बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई— 1806
● बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई— 1840
● बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई— 1843
● बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई— इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई— 1921
● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1955
● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया— भारतीय स्टेट बैंक
● इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई— 1865
● भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था— अवध कॉमर्शियल बैंक
● अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी— 1881
● पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था— पंजाब नेशनल बैंक
● भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया— 1 अप्रैल, 1935
● भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया— 1949
● 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1980
● भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं— अनुसूचित बैंक
● किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई— नरसिंहमन समिति
● देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है— कोच्चि
● बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई— 14 जून, 1995
● भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया— 30 जून, 1948
● भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं— चार
● रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है— 10,000 रूपए
● रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है— 1,000 रुपए
● रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई— 3 फरवरी, 1995
● उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है— बैंक दर
● प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं— नकद आरक्षित अनुपात
● राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई— 22 दिसबंबर, 1977
● भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई— 1971
● भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया— 1978
● भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया— 25 अक्टूबर, 2011
● भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं— पाँच
● भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं— स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
● भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है— स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
● नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई— अक्टूबर, 2005
● भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई— 1994
● भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई— 8 नवंबर, 1996
● देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई— फरवरी, 1998
● बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था— द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
● बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया— 1986-87
● बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है— 30
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई— 12 अप्रैल, 1988
● सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया— 1992
● भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया— 15 जुलाई, 2010
● डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं— इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
● इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है— नासिक रोड (महाराष्ट्र)
● 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं— करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
● सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है— होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
● सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं— मुंबई, कोलकाता,

● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मनीला (फिलीपींस)
● आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? → समवर्ती सूची का
● प्लास्टिक मनी क्या है? → क्रेडिट कार्ड
● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है → हैदराबाद में
● भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? → रघुराम राजन
● भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? → चयनित आधारभूत उद्योग
● बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? → आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? → वाशिंगटन
● भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → वाशिंगटन डी. सी.
● पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? → पंजाब नेशनल बैंक
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है → मनीला
● भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं → गवर्नर, आरबीआई
● मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है → HDFC
● लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक → पंजाब नेशनल बैंक
● ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? → सिंडिकेट बैंक
● भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक → भारतीय स्टेट बैंक
● भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक → आईसीआईसीआई बैंक
● भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है → इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
● भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई → 15 जुलाई, 2010 में
● निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है → क्रेडिट रेटिंग
● बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है → सेवा क्षेत्र
● भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है → केनरा बैंक
● वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष → अरूंधती भट्टाचार्या
● बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है → MICR का
● विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है → वाशिंगटन
● अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है → ट्रेजरी बिल
● किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली? → एसबीआई
● भारत में FERA का स्थान ले लिया है → FEMA ने
● एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है → मनीला में
● किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? → स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
● SEZ का पूरा नाम है → स्पेशल इकॉनोमिक जोन
● SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है → स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
● यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है → ऐक्सिस बैंक
● भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है? → भारतीय रिजर्व बैंक
● राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापन की गई थी → जुलाई 1988 में
● भारतीय स्टेट बैंक का प्रधान कार्यालय → मुंबई
● भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना → वर्ष 1935 में
● राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना → वर्ष 1988
● दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं → रिजर्व बैंक के गवर्नर के
● भारत में करेंसी नोट जारी करता है → रिजर्व बैंक
● भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था → 2 चरणों में
● क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था → वर्ष 1975
● बैंकिंग लोकपाल से आशय है → ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना
● धनशोधन से तात्पर्य है → अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
● जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है → क्रेडिट कार्ड
● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? → 1949 में
● यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई → 1964 में
● सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है? → भारतीय स्टेट बैंक
● राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? → भारतीय रिजर्व बैंक की
● मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है? → वाकर
● इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई? → 1921
● भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे? → सर सी.डी. देशमुख
● यूको बैंक का प्रधान कार्यालय कहां है? → कोलकाता
● सहकारी बैंक वे हैं जो कृषकों को → अल्पकालीन कर्ज देते हैं
● भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा? → सेवा क्षेत्र
● राजकोषीय नीति के उपकरण हैं → सार्वजनिक ऋण
● ग्रेशम का नियम है → बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती


** विश्व के 7 महाद्वीप **


1- एशिया
►एशिया सबसे बड़ा महाद्वीप है।
►यह विश्व के कुल स्थल क्षेत्र के 1/3 भाग पर स्थित है।
►यहां की 3/4 जनसख्या अपने भरण-पोषण के लिए कृषि पर निर्भर है।
►एशिया चावल, मक्का, जूट, कपास, सिल्क इत्यादि के उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर है।
2-अफ्रीका
►अफ्रीका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है।
►अफ्रीका का 1/3 हिस्सा मरुस्थल है।
►यहां की मात्र 10% भूमि ही कृषि योग्य है।
►हीरे व सोने के उत्पादन में अफ्रीका सबसे ऊपर है।
3-उत्तरी अमेरिका
►यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है।
►यह दुनिया के 16% भाग पर स्थित है।
►कृषीय संसाधनों की दृष्टिकोण से यह काफ़ी धनी क्षेत्र है।
►विश्व के कुल मक्का उत्पादन का आधा उत्पादन यहीं होता है।
►वन, खनिज व ऊर्जा संसाधनों के दृष्टिकोण से यह काफ़ी समृद्ध क्षेत्र है।
4-दक्षिण अमेरिका
►यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा महाद्वीप है।
►इस महाद्वीप का 2/3 हिस्सा विषुवत रेखा के दक्षिण में स्थित है।
►इसके बहुत बड़े हिस्से में वन हैं।
5-अंटार्कटिका
►यह विश्व का पांचवा सबसे बड़ा महाद्वीप है।
►यह पूरी तरह दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है और दक्षिण ध्रुव इसके मध्य में स्थित है।
►इस महाद्वीप का 99% हिस्सा वर्षपर्यन्त बर्फ़ से ढंका रहता है।
►यहां की भूमि पूरी तरह बंजर है।
6-यूरोप
►यूरोप एकमात्र ऐसा महाद्वीप है जहां जनसंख्या घनत्व अधिक होने के साथ-साथ समृद्धता भी है।
►यहां वन, खनिज, उपजाऊ मिट्टी व जल बहुतायत में है।
►यूरोप के महत्त्वपूर्ण खनिज संसाधन कोयला, लौह अयस्क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस है।
7-ऑस्ट्रेलिया
►यह एकमात्र देश है जो सम्पूर्ण महाद्वीप पर स्थित है।
►यह देश पादपों, वन्यजीवों व खनिजों के मामल में समृद्ध है लेकिन जल की यहां काफ़ी कमी है।
महत्त्वपूर्ण बिंदु :
● विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है— एशिया
● विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है— ऑस्ट्रेलिया
● विश्व का एशिया को छोड़कर दूसरा बड़ा महाद्वीप कौन-सा है—अफ्रीका
● पृथ्वी तल पर कितने % भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है— 29.2%
● ‘महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धांत’ के जनक कौन है— वेग्नर
● ‘प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत’ कब प्रस्तुत किया गया— 1960 ई.
● प्लेट विवर्तनिकी का सिद्धांत किसने दिया— हैरी हैस
● किस को प्रायद्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है—यूरोप को
● किस महाद्वीप को ‘महाद्वीपों’ का महाद्वीप’ कहा जाता है—एशिया
● उत्तर अमेरिका महाद्वीप में प्रवाहित होने वाली सबसे लंबी नदी कौन-सी है— मिसीसिपी मिसौरी
● किस महाद्वीप को ‘आध्र महाद्वीप’ कहा जाता है— अफ्रीका
● किस महाद्वीप को ‘मानव धर’ कहा जाता है— एशिया को
● किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाए जाते हैं— अंटार्कटिका में
● अफ्रीका महाद्वीप का दक्षिणतम बिन्दु क्या है— केप अगुलहास
● ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप से कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है—मकर रेखा
● कौन-सा महाद्वीप पूर्णतः हिमाच्छदित है— अंटार्कटिका

** मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े अहम तथ्य **


1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

2. 'इम्पीरियल बैंक' पहले का नाम है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ।

3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है
►-- पंजाब नेशनल बैंक ।

4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ
►-- 1 जनवरी, 1949 ई. में ।

5. भारत का केंद्रीय बैंक है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
►-- 19

7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है
►-- अहमदाबाद में ।

8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है
►-- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)

9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ
►-- दिसंबर, 1999 ई. में ।

10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं
►-- 24

11. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है
►-- रेपो दर ।

12. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध कराने वाला संगठन है
►-- क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार ।

13. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएं हैं
►-- उत्तर प्रदेश में ।

14. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने वाली समिति है
►-- गोइपोरिया समिति ।

15. शेयर घोटाला की जांच के लिए गठित समिति थी
►-- जानकीरमन समिति ।

16. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना हुई
►-- अप्रैल, 1988 ई. में ।

17. 'BSE-200' शेयर मूल्य सूचकांक है
►-- मुंबई (भारत) का ।

18. HDFC बैंक तथा IDBI बैंक का मुख्यालय है
►-- क्रमश: मुंबई और इंदौर ।

19. ICICI बैंक तथा भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
►-- क्रमश: बड़ौदा तथा मुंबई में ।

20. 'भारतीय पर्यटन वित्त निगम' की स्थापना की गई थी
►-- 1989 ई. में ।

21. सहकारिता को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाला भारत का राज्य है
►-- आंध्र प्रदेश

22. भारत की सबसे बड़ी म्यूचल फंड संस्था है
►-- भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI)

23. विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे
►-- जी वी रामकृष्णन ।

24. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई
►-- 1980 ई. में ।

25. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है
►-- तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )

26. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►-- वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )

27. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है
►-- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

28. 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►-- बैंक नोट प्रेस देवास में ।

29. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►-- करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।

30. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►-- टकसाल में ।

31. 'नास्डैक' है
►-- अमेरिकी शेयर बाजार ।

32. भारत का पहला मोबाइल बैंक (लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है
- खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।

33. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची में खोला गया है
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।

34. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI) की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. में की थी
►-- 'फेरवानी समिति' ।

35. शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►-- लाभांश ।

36. 'बैंको का बैंक' कहा जाता है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।

37. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►-- लेनदान को ।

38. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►-- SEBI (सेबी)

39. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 से नाम बदलकर रखा गया है
►-- एक्सिस बैंक लिमिटेड ।

40. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 18 जुलाई 1969 ई. ।

41. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 15 अप्रैल 1980 ई. को ।

42. 'न्यू बैंक ऑफ इंडिया' का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►-- 4 सितंबर 1993 ई. को ।

43. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चित की जाती है
►-- मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा ।

44. भारत में सबसे पहले पत्र-मु्द्रा का चलन हुआ था
►-- 1806 ई. में ।

45. भारत के सार्वजनिक ऋण प्रचालनों को संचालित करता है
►-- RBI

46. अर्थशास्त्र में निवेश का मतलब क्या है
►-- शेयरों की खरीदारी ।

47. ऐसा ऋण जो बट्टे पर दिया जाता है और सममूल्य पर प्रतिदेय हो, कहलाता है
►-- शून्य कूपन बॉण्ड ।

48. भारत में अपनी शाखा खोलने वाला पहला रूसी बैंक है
►-- इन्कम बैंक ऑफ रसिया ।

49. न्यूयार्क में स्थित सटॉक एक्सचेंज का नाम है
►-- वॉल स्ट्रीट ।

50. विश्व बैंक की आसान ऋण प्रदाता संस्था है
►-- इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ।

51. 10 रु. के नोट पर हस्ताक्षर होता है
►-- RBI के गवर्नर का ।


52. इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) शाखा है
►-- भारतीय स्टेट बैंक का ।

53. सिक्का के अलावे पदकों का भी उत्पादन होता है
►-- मुंबई तथा कोलकाता के टकसाल में ।

54. वह दर जिस पर केंद्रीय बैंक, अन्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है या ऋण देता है, कहलाता है
►-- बैंक दर ।

55. शब्द 'तेजड़िया' और 'मंदाड़िया' संबंधित है
- स्टॉक एक्सचेंज से ।

56. मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की दर को कहा जाता है
►-- मुद्रा स्फीति

दुसरो को भी शेयर करें |

important question for compitition


1) `डिस्कव्हरी आफ इन्डिया` के लेखक कौन हैं?
A. मोहनदास करमचंद गांधी
B. जवाहरलाल नेहरू
C. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D. इन्दिरा गांधी
Answer : B.
2) शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?
A. सचिव
B. पेशवा
C. पण्डित राव
D. सुमन्त
Answer : D.
3) खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
A. तांबा
B. टिन
C. लोहा
D. एल्युमिनियम
Answer : D.
4) निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?
A. ग्रेफाईट
B. हीरा
C. एल्युमिनियम
D. चांदी
Answer : B.
5) पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
A. 1756 में
B. 1761 में
C. 1767 में
D. 1770 में
Answer : B.
6) संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
A. संसद
B. भारत के मुख्य न्यायाधीश
C. राष्ट्रपति
D. प्रवर समिति (Secect Committee)
Answer : C.
7) सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?
A. वायलेट
B. इन्फ़रारेड
C. अ और ब दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : B.
8) नातेदारी व्यवस्था किस पर आधारित है?
A. रक्त सम्बन्ध पर
B. वैवाहिक सम्बन्ध पर
C. सामाजिक सम्बन्ध पर
D. उपरोक्त सभी सम्बन्धों पर
Answer : D.
9) निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
A. जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना
B. लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
C. जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना
D. सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना
Answer : B.
10) तारे का रंग किसका सूचक है?
A. सूर्य से उसकी दूरी का
B. पृथ्वी से उसकी दूरी का
C. उसके ताप का
D. उसकी ज्योति का
Answer : C.

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...