केदारनाथ मंदिर किन शिखरों के मध्य स्थित है- केदारखंड शिखर, खर्चाखंड शिखर, भारतखंड शिखर,
केदारनाथ के पीछे कौन सा पर्वत है- पुरंदर पर्वत
केदारनाथ मंदिर किस नदी के तट पर है- मंदाकिनी
प्राचीन ग्रंथो में केदारनाथ के लिए कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया है- भ्रंगतुंग
केदारनाथ मंदिर कौन सी शैली में बना हुआ है- कत्यूरी शैली
केदारनाथ मंदिर निर्माण में किस रंग के बड़े पत्थरो का प्रयोग किया गया है- भूरे
केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के किस भाग की पूजा की जाती है- पृष्ठ
शीत काल में केदारनाथ धाम की पूजा कहां होती है -ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ
उत्तराखंड में कितनी केदार हैं- पांच
प्रथम केदार कौन सा है- केदारनाथ
द्वितीय केदार कौन सा है- मदमहेशवर नाथ
द्वितीय केदार मदमहेशवर नाथ कौन से पर्वत पर स्थित है- चौखंबा शिखर
द्वितीय केदार मदमहेशवर नाथ कौन सी शैली में बना है- पांडव शैली
द्वितीय केदार मदमहेशवर नाथ में भगवान शिव के किस भाग की पूजा की जाती है- नाभी (मध्यभाग)
शीत काल में द्वितीय केदार मदमहेशवर नाथ की पूजा कहां होती है- ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ
द्वितीय केदार मदमहेशवर नाथ के समीप कौन सा बुग्याल है - कसनी यर्क बुग्याल
चोपता बुग्याल कहां स्थित है- रुद्रप्रयाग
किस बुग्याल को गढ़वाल का स्वीटजरलैंड नाम से जाना जाता है - चोपता बुग्याल को
किस बुग्याल को उत्तराखंड का मिनी स्वीटजरलैंड नाम से जाना जाता है - चोपता बुग्याल को
बर्मी बुग्याल कहां स्थित है- रुद्रप्रयाग
मनणी बुग्याल कहां स्थित है- रुद्रप्रयाग
अली बुग्याल कहां स्थित है- चमोली व रुद्रप्रयाग के मध्य
तृतीय केदार किसे माना जाता है- तुंगनाथ
उत्तराखंड का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर है- तुंगनाथ मंदिर
तुंगनाथ मंदिर की ऊंचाई कितनी- 3680 मी
तुंगनाथ मंदिर किस पर्वत शिखर पर स्थित है- चंद्रशिला पर्वत
भगवान शिव की भुजाओं की पूजा कहां की जाती है- तुंगनाथ मंदिर
तृतीया केदार तुंगनाथ मंदिर की शीतकालीन पूजा कहां की जाती है- मार्कंडेय मंदिर मक्खू मठ
तृतीया केदार तुंगनाथ मंदिर किस शैली में बना हुआ है- कत्यूरी शैली
देवरिया ताल कहां स्थित है- तुंगनाथ मंदिर के समीप
किस ताल को पुराणों में इंद्र सरोवर के नाम से जाना जाता है- देवरिया ताल
चतुर्थी केदार किसे माना जाता है- रूद्रनाथ
किसके केदार में भगवान शिव की मुख्य की पूजा की जाती है- रुद्रनाथ
चतुर्थ केदार बद्रीनाथ की शीतकालीन पूजा कहां की जाती है- गोपेश्वर
पंचम केदार किसे माना जाता है- कल्पेश्वर कल्पनाथ
किसके मंदिर में भगवान शिव के बालों की पूजा की जाती है- कल्पेश्वर नाथ
कौन से केदार के कपाट पूरे 12 महीने खुले रहते हैं - कल्पेश्वर नाथ
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में कितने केदार हैं- तीन
उत्तराखंड में चमोली में कितने केदार हैं- दो
ओंकारेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था शंकराचार्य द्वारा
रावल पुजारी का निवास स्थान कहां है ऊखीमठ
केदारनाथ मंदिर समिति का मुख्यालय कहां है- ऊखीमठ
केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने पर कौन सा उत्सव मनाया जाता है- भतूज उत्सव अन्नकूट मेला
बद्रीनाथ धाम में कपाट बंद होने पर कौन सा उत्सव मनाया जाता है- कडाई उत्सव
कुमाऊं फसल करते वक्त कौन सा उत्सव मनाया जाता है- कलाई उत्सव
संतान कल्याण के लिए कौन सा उत्सव मनाया जाता है - भिरौली उत्सव
लाल पानी वाला रुधिर कुंड कहां स्थित है - केदारनाथ
केदारनाथ धाम के समीप कौन-कौन से कुंड है- शिवकुंड, उधव कुंड, हंस कुंड
केदारनाथ धाम के पीछे कौन सा कुंड है- अमृत कुंड
भीम शिला कहा स्थित है- केदारनाथ
आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि कहां स्थित है- केदारनाथ
आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा अपने प्राण कब त्यागे गए थे- 820 ई केदारनाथ
भीम गुफा कहा स्थित है केदारनाथ
बह्म गुफा कहा स्थित है केदारनाथ
रुद्रप्रयाग में किस कुंड में यह मान्यता है कि यहां गंगा और यमुना के धारा मिलती है - मणिकर्णिका कुंड
मणिकर्णिका कुंड कहा स्थित है गुप्त काशी रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग का गर्म पानी का कुंड है - गौरीकुंड, बोरिया अमोल कुंड
रुद्रप्रयाग में स्थित है ठंडे पानी का कुंड है - नंदीकुंड, पर्वती कुंड हंसकुंड, रेतसकुंड
प्राचीन अर्धनारीश्वर मंदिर व विश्वनाथ मंदिर कहां स्थित है- गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग
अर्धनारीश्वर मंदिर किस शैली में बना हुआ है कत्शयूरी शैली