Sunday, 18 June 2023

हाथी राजा बहुत भले 

सूंड हिलाते कहा चले 

कान हिलाते कहा चले 

मेरे घर आ जाओ ना 

हलवा पूरी खाओ ना 

आओ बैठो कुर्सी पर 

कुर्सी बोली चर्र चर्र चर्र

आलू बोला मुझको खालो मैं
तुमको मोटा कर दूंगा 

पालक बोली मुझको खा लो 
मैं तुमको ताकत दे दूंगी 

गोभी मटर टिमटर बोले 
गाजर भिंडी बैगन बोले 

अगर हमे भी खाओगे तो 
जल्दी बड़े हो जाओगे
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई 
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई 

चुन्नू बोला तू है बन्दर 
मुन्नू बोला तू है बन्दर 

झगड़ा सुनकर मम्मी आई 
दोनो को एक चपत लगाई 

आधा तू ले चुन्नू बेटा 
आधा तू ले मुन्नू बेटा 

ऐसा झगड़ा कभी न करना 
मिल जुल कर तुम प्रेम से रहना 
अ आ इ ई बोलो जी, 
जागो उठो, मुंह धो लो जी 

उ ऊ ए ऐ बोलो जी 
खोलो, पुस्तक खोलो जी 

ओ औ अं अः बोलो जी 
सच्ची राह खोलो जी |

Friday, 16 June 2023

आज सोमवार है

आज सोमवार है

किसको बुखार है, किसको बुखार है

अनु को बुखार है अनु गई डॉक्टर के पास

डॉक्टर ने लगाईं सुई अनु बोली उई उई उई ।

मोती कमला

मोती कमला

मोती कमला चढ़े पहाड़ी

भर लाने को पानी

मोती फिसला सर भी फूटा याद आ गई नानी

ताता - ताती

ताता - ताती तोता, पिंजरे में सोता

पंख जो हरे थे, उड़ान से भरे थे जागते सितारे, नन्हे-मुन्ने सारे

कहते हैं तोता, काहे को तू रोता तू अंधकार छोड़ दे, पिंजरे को तोड़ दे

उड़ते-उड़ते सारी रात, आजा मिलजा मेरे साथ नन्हा साथी तोता प्यारा, तू भी बन जा एक सितारा ।

धम्मक धम्मक आता हाथी


धम्मक धम्मक आता हाथी, धम्मक धम्मक आता हाथी ।

अपनी सूंड उठता हाथी, अपनी सूंड उठता हाथी,

अपने कान झुकाता हाथी, अपनी पूँछ हिलाता हाथी ।

धम्मक धम्मक आता हाथी, धम्मक धम्मक आता हाथी ।

जब पानी में जाता हाथी, भर-भर सूंड नहाता हाथी ।

कितने केले खाता हाथी ? यह तो नहीं बताता हाथी ।

धम्मक धम्मक आता हाथी, धम्मक धम्मक आता हाथी ।

poem for upto 6 year children

हरा समंदर गोपीचंदर, बोल मेरी मछली कितना पानी ?


हरा समंदर गोपीचंदर, बोल मेरी मछली कितना पानी ?
बहता कल-कल-कल-कल नाला, नदिया में जा मिलने वाला ।

बोल मेरी मछली कितना पानी ? घुटनों घुटनों छिछला पानी । बोल मेरी मछली कितना पानी?

मिला नदी में नाला जाकर, तब उमड़ी नदिया उफनाकर

बोल मेरी मछली कितना पानी? कमर- कमर तक गहरा पानी । बोल मेरी मछली कितना पानी?

मिला नदी तो सागर लहरा, नाप न पाते कितना गहरा ?

बोल मेरी मछली कितना पानी? बोल मेरी मछली कितना पानी ? हरा समंदर गोपीचंदर, बोल मेरी मछली कितना पानी ?

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...