Friday, 16 June 2023

poem for upto 6 year children

हरा समंदर गोपीचंदर, बोल मेरी मछली कितना पानी ?


हरा समंदर गोपीचंदर, बोल मेरी मछली कितना पानी ?
बहता कल-कल-कल-कल नाला, नदिया में जा मिलने वाला ।

बोल मेरी मछली कितना पानी ? घुटनों घुटनों छिछला पानी । बोल मेरी मछली कितना पानी?

मिला नदी में नाला जाकर, तब उमड़ी नदिया उफनाकर

बोल मेरी मछली कितना पानी? कमर- कमर तक गहरा पानी । बोल मेरी मछली कितना पानी?

मिला नदी तो सागर लहरा, नाप न पाते कितना गहरा ?

बोल मेरी मछली कितना पानी? बोल मेरी मछली कितना पानी ? हरा समंदर गोपीचंदर, बोल मेरी मछली कितना पानी ?

No comments:

Post a Comment

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...