Friday, 16 June 2023

ताता - ताती

ताता - ताती तोता, पिंजरे में सोता

पंख जो हरे थे, उड़ान से भरे थे जागते सितारे, नन्हे-मुन्ने सारे

कहते हैं तोता, काहे को तू रोता तू अंधकार छोड़ दे, पिंजरे को तोड़ दे

उड़ते-उड़ते सारी रात, आजा मिलजा मेरे साथ नन्हा साथी तोता प्यारा, तू भी बन जा एक सितारा ।

No comments:

Post a Comment

उत्तराखंड

केदारनाथ मंदिर किन शिखरों के मध्य स्थित है- केदारखंड शिखर, खर्चाखंड शिखर, भारतखंड शिखर,  केदारनाथ के पीछे कौन सा पर्वत है- पुरंदर पर्वत केदा...