ताता - ताती तोता, पिंजरे में सोता
पंख जो हरे थे, उड़ान से भरे थे जागते सितारे, नन्हे-मुन्ने सारे
कहते हैं तोता, काहे को तू रोता तू अंधकार छोड़ दे, पिंजरे को तोड़ दे
उड़ते-उड़ते सारी रात, आजा मिलजा मेरे साथ नन्हा साथी तोता प्यारा, तू भी बन जा एक सितारा ।
No comments:
Post a Comment