धम्मक धम्मक आता हाथी, धम्मक धम्मक आता हाथी ।
अपनी सूंड उठता हाथी, अपनी सूंड उठता हाथी,
अपने कान झुकाता हाथी, अपनी पूँछ हिलाता हाथी ।
धम्मक धम्मक आता हाथी, धम्मक धम्मक आता हाथी ।
जब पानी में जाता हाथी, भर-भर सूंड नहाता हाथी ।
कितने केले खाता हाथी ? यह तो नहीं बताता हाथी ।
धम्मक धम्मक आता हाथी, धम्मक धम्मक आता हाथी ।
No comments:
Post a Comment