करेंट अफेयर्स 25 अगस्त 2017
1. वर्ल्ड बैंक की कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?वर्ल्ड बैंक की कार्यकारी निदेशक के रूप में एस. अपर्णा को नियुक्त किया गया है| अपर्णा 1998 गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी है| अपर्णा वर्ल्ड बैंक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी| वर्तमान में अपर्णा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है|
2. हाल ही में नासाउ काउंटी में अल्पसंख्यक मामलों के उपनियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?नासाउ काउंटी में अल्पसंख्यक मामलों के उपनियंत्रक के रूप में भारतीय अमेरिकी दिलीप चौहान को नियुक्त किया गया है| चौहान पूर्व एशिया में समुदाय मामलों में निदेशक के रूप मेंअपनी सेवाएं दे चुके है| वर्तमान में दिलीप चौहान नियंत्रक के वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है|
3. रूथ पाऊ कौन थी?रूथ पाऊजर्मन की प्रसिद्ध डॉक्टर थी| इन्हें पाकिस्तान ने “मटर टेरेसा” के नाम जाना जाता था| इन्होनें कराची में 1962में मेरी एडिलेड लेप्रोसी सेंटर की शुरुआत की और बाद में गिलगिट-बालटिस्तान सहित पाकिस्तान के सभी प्रांतों में इसकी शाखाएं खोलकर 50,000 से ज्यादा परिवारों का उपचार किया था। हाल ही में इनका निधन हो गया है|
4. विजय नामबिसन कौन थे?विजय नामबिसन प्रसिद्ध कवि-लेखक थे| विजय अखिल भारतीय काव्यप्रतियोगिता के पहले विजेता थे| विजय जेमिनी काव्य संग्रह के सह-लेखक एवं कवि थे| इन्होनें अपनी पुस्तक में “लैंग्वेज एज एन एथिक” में इन्होनें पाठकों तथा लेखकों से नैतिक भाषा के इस्तेमाल करने की अपील की थी| हाल ही में इनका निधन हो गयाहै|
5. “कंफर्ट वुमन” क्या है?“कंफर्ट वुमन” द्वितीय विश्व युद्ध के समय जापान की इंपीरियल आर्मी द्वारा जिन महिलाओं को जबरदस्ती वेश्यावृति में धकेला जाता था, उन्हें कंफर्ट वुमन कहा जाताहै।
6. रीयाल मैड्रिड का संबंध किस खेल से है?रीयाल मैड्रिड का संबंध फुटबॉल से है| रीयाल मैड्रिड पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाडी है| हाल ही में मैड्रिड पर स्पेनिश सुपर कप के दौरान मैच रेफरी को धक्का देने के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है|
7. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने किस टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है?भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0से हराया है| भारत ने विदेशी सरजमीं पर पहली बार तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप से जीती है| इससे पहले भारत ने सिर्फ एक बार 1967-68 में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर किसी सीरीज के तीन टेस्ट मैच जीते थे और तब मंसूर अली पटौदी की अगुवाई वाली भारतीय तीन में चार मैचों की सीरीज अपने नाम की थी|
8. हाल ही में रोजर्स कप का ख़िताब किसने जीता है?रोजर्स कप का ख़िताब जर्मनी के अलेक्सांद्र ज्वेरेव ने जीता है| रोजर्स कप के फाइनल मुकाबले में ज्वेरेव ने स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर को 6-4, 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता है| ज्वेरेव का इस वर्ष का यह पांचवा ख़िताब है|
9. इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे कब मनाया जाता है?इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे प्रतिवर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है| यह दिवस पहली बार 13 अगस्त 1976 में मनाया गया था| यह दिवस विश्व में मुख्यत: दाएं हाथ वाले लोगों को बाएं हाथ वाले लोगों की तुलना में आने वाली असुविधाओं के बारें में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है|
10. विश्व अंग दान दिवस कब मनाया जाता है?विश्व अंग दान दिवस प्रतिवर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है| यह दिवस व्यक्ति के जीवन में अंग दान के महत्व को समझने के साथ-साथ अंग दान करने के लिए आम इंसान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है|by Rohit shakya
No comments:
Post a Comment