*राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन*
1. कांग्रेस ने पहली बार कब देशी रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की - 1920 के नागपुर अधिवेशन में
2. समूचा भारत एक विशाल बंदी र्गह है उपयुक्त कथन किसका है - सीआर दास
3. अखिल भारतीय अस्पृश्यता संघ की स्थापना किसने की थी- महात्मा गांधी
4. दादाभाई नौरोजी द्वारा लिखित पुस्तक का नाम बताइए जिसमें अंग्रेजो द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है - पावर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया
5.13 अगस्त 1932 में मैकडोनाल्ड अवार्ड की घोषणा के पश्चात वरबदा जेल में गांधीजी क्यों मृत्यु तक आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया - इसने दलितों को पत्थर प्रतिनिधित्व प्रदान किया
6. चंपारण में प्रचलित तिनकठिया पद्धति किसानों के लिए शोषणकारी पद्धति थी इस पद्धति में व्यवस्था थी- किसान अपनी भूमि के कम से कम 3 बटा 20 विभागों में अनिवार्य रुप से नील की खेती करें
7. बी0के0 दत्त एवं भगत सिंह ने केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेंबली में बम फेंका इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य था - पब्लिक सेफ्टी बिल एंड ट्रेड डिस्प्यूट्स बिल के प्रति विरोध व्यक्ति करना
8.1942 में ब्रिटिश सरकार ने क्रिप्स मिशन भारत क्यों भेजा - द्वितीय विश्व युद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्त करने हेतु
9. अप्रैल 1946 में दिल्ली में हुए मुस्लिम लीग के अधिवेशन में घोषणा की गई की पाकिस्तान की मांग मंगवाने के लिए प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस किस तिथि को मनाया गया- 16 अगस्त 1946 को
No comments:
Post a Comment