*समसामयिक (Current )_जुलाई_2017-VVI*
Que1. भारत के14वें राष्ट्रपति कौन बनें है?
# रामनाथ कोविंद
2. भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
# केके_वेणुगोपाल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी? - 7.3%
4.किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया है?
# इस्राइल
5. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है
# रिलायंस_जिओ
6. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
# संजय_कुमार
7. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
# अचल_कुमार_ज्योति
8.जी-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया ?
# हैम्बर्ग_ (जर्मनी)
9. किस भारतीय खिलाडी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में कांस्य पदक जीता है?
# द्युति_चांद
10. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
# 1जुलाई 2017 से
11. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
# विजय केलकर समिति ने
12. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
# असीम दास गुप्ता
13. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
# अनुच्छेद -279(A)
14 जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
#33
15 . वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
# 122वाँ (101वाँ )
16 जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
#17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
18. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
# 3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
19. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया?
#8 सितंबर 2016
20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
# असम
21.भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी बाद मे लागू हुआ है?
# जम्मू -कश्मीर
22. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
# फ्रांस (1954)
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
# 20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
24. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15
25. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
# पाँच वर्ष
26. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
#पाँच वर्ष
27. जीएसटी की दरें है?#पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)28. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
#19%
29. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
#2%
30 जीएसटी के प्रकार है?
# तीन (SGST, CGST, IGST)
31 जीएसटी किस प्रकार का कर है?
# अप्रत्यक्ष , बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
32 . वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
# शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
33. वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?
# भारत
34. वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?
# शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)
35 भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?
# अचल कुमार ज्योति
36. अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?
# लखनऊ
37. देश का प्रथम "भारतीय कौशल संस्थान "स्थापित किया गया है?
# कानपुर
38. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" प्रारंभ कियागया था?
# 15जुलाई 2015
39 . हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?
#भारत-चीन-भूटान
40. "माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस " किसकी रचना है?
#वाई.वी.रेड्डी
41. "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
42. भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया?
#अहमदाबाद (गुजरात )
43. स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
44. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
45. हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
46. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
47. गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि केरूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
48. आसियान (ASEAN:Association of South Asian Nation ) का गठन हुआ था? #8अगस्त1967
49. आसियान का मुख्यालय स्थित है? #जकार्ता50. आसियान के सदस्यों की संख्या है?
#10
51. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)
52. 21वाँ मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है?
#अचल कुमार ज्योति
53. संविधान का वह अनुच्छेद जिसके तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जाती है?
#अनुच्छेद -324(2)
54. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है?
#6वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक(जो पहले हो)
55. G-20(Group-20) का गठन हुआ था?
#सितंबर1999
56. इजराइल का वह स्थान जहाँ पर भारतीय प्रधानमंत्री ने हाल के दौरे में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की के विरूद्घ लड़ते हुए शहीद भारतीय सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की?
#हाइफा
57. अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों के तरक्की के लिए भारत का प्रथम "गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र"स्थापित किया गया है?
#हैदराबाद में
58. "पुनरीक्षित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना " शुरू करने वाला राज्य है?
#मध्यप्रदेश
59. 6जुलाई 2017 को भारत ने स्वयं को बर्ड फ्लू(एवियन इंफ्लूएंजा) मुक्त घोषित किया है, इसकाकारक वायरस था?
#H5N1
60. वह राष्ट्रीय उद्यान जहाँ विश्व का लगभग 70% एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है?
#काजीरंगा (असम)
61. मक्का आधारित देश का प्रथम मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
#कपूरथला (पंजाब )
62 अंडमान निकोबार द्वी.स. की वह जनजाति जिसका आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर डालने पर भारत सरकारने कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है?
#जारवा
63. वह राज्य जिसने "एकीकृत हस्तशिल्प विकास तथा प्रोत्साहन योजना" शुरू की है?
#उत्तराखंड
64. थेल्स रक्षा कंपनी जिसने हाल में रिलांयस डिफेंस के साथ मिहान-नागपुर में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की घोषणा की है, किस देश की है?
#फ्रांस
65 वह भारतीय जिसे जापान ने पर्यावरण पुरस्कार 2017 प्रदान किया है?
#हरिश्चन्द्र घटगी
66. विश्व की पहली ग्रीनसीटी बनाया जा रहा है?
#लियूझोउ(चीन)
67 . प्रथम संयुक्तराष्ट्र महासागर सम्मेलन 2017 का आयोजन किया गया?
#न्यूयार्क में
68. फोर्ब्स ग्लोबल सूची 2017 के अनुसार विश्व तथा भारत की सबसे शक्तिशाली कंपनियां क्रमशः हैं?
#आईसीबीसी(चाइनीज बैंक ) तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज
69 वह राज्य जिसने हाल में अलग से कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है?
#तेलंगाना
70.उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रमुख जिला मार्गों के निर्माण हेतु एशियाई विकास बैंक से कितनी धनराशि के लिए समझौता किया है?
#2782करोड़ ₹
71. "मलाबार 2017" सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले देश हैं?
#भारत, अमेरिका, जापान
72.भारत में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है?
#विधि आयोग (270वीं रिपोर्ट )
73. वह देश जहाँ हाल में तीन हजार लोगों ने एकसाथ योग करके विश्व रिकार्ड बनाया है?
#मलेशिया (क्वालालंपुर में )
74.मच्छरों के लार्वाभक्षी मछलियों की प्रजाति है?
#गम्बूशिया तथा रैटिकूलेट्स
75. "फीडिंग इंडिया " के संस्थापक वह भारतीय जिसे भुखमरी तथा कुपोषण उन्मूलन में उल्लेखनीय योगदान के लिए ब्रिटेन द्वारा "यंग लीडर पुरस्कार 2017" दिया गया?
#अंकित कवत्रा
76. भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिक जिन्हे अमेरिकीस्वतंत्रता दिवस पर ग्रेट इमिंग्रेंट पुरस्कार 2017 दिया गया?
#शांतनु नारायण तथा विवेक मूर्ति
77. "मैत्री 2017" सैन्य अभ्यास किस देश के साथ चंबा (हिमाचलप्रदेश) में आयोजित किया गया?
#थाईलैंड
78. "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस " मनाया गया?
#1जुलाई को
79. वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत का स्थान है?
#23वाँ
80. वह भारतीय कंपनी जिसने एशिया-अफ्रीका-यूरोप के लिए विश्व की सबसे लंबी केबल तार प्रणाली बिछाने का निर्णय लिया है?
#रिलांयस जियो
81. वह लेखिका जिसे "इंडियन आफ द ईयर 2017" से सम्मानित किया गया?
#प्रीति शिनॉय
82. "इट्स आल इन द प्लानेट्स" किसकी रचना है?
#प्रीति शिनाॅय
83 "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
84.भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया? #अहमदाबाद(गुजरात )
85 स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
86. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
87.हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
88 . भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
89.गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
90 भारत के 15वें महान्यायवादी (Attorney General) नियुक्त किये गयें हैं?
#के.के. वेणुगोपाल
91. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)
92.भारत में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है?
#विधि आयोग (270वीं रिपोर्ट )
93. वह देश जहाँ हाल में तीन हजार लोगों ने एकसाथ योग करके विश्व रिकार्ड बनाया है?
#मलेशिया (क्वालालंपुर में )
94. वह लेखिका जिसे "इंडियन आफ द ईयर 2017" से सम्मानित किया गया?
#प्रीति शिनॉय
95. "इट्स आल इन द प्लानेट्स" किसकी रचना है?
#प्रीति शिनाॅय
No comments:
Post a Comment