भारत की कृषि
भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर खेती होती है ?.►- 51 प्रतिशत
भारत में कितने प्रतिशत भाग पर चारागाह है ?.►- 4 प्रतिशत
वन से भरी भूमि का प्रतिशत कितना है ?.►- 21 प्रतिशत
बंजर भूमि तथा बिना उपयोग की भूमि का प्रतिशत भारत में कितना है ?.►- 24 प्रतिशत
नकदी फसल किसे कहते हैं ?.►- वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा की जाती है । जैसे- कपास, गन्ना, तंबाकू, जूट इत्यादि ।
रबी की फसल किसे कहते हैं ?.►- यह फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है । मार्च-अप्रैल में काटी जाती है । जैसे- गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, राई इत्यादि ।
खरीफ की फसल किसे कहते हैं ?.►- यह फसल जून-जुलाई में बोई जाती है और नवंबर-दिसंबर में काट ली जाती है । जैसे- धान, गन्ना, तिलहन, कपास, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा इत्यादि ।
जायद फसल का क्या अर्थ है ?.►- यह मई-जून में बोई जाती है और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती है । जैसे- राई, उड़द, मूंग, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा इत्यादि ।
झूम खेती क्या है ?.►- इसमें जंगलों को काटकर भूमि साफ की जाती है । इसके बाद इस भूमि पर खेती की जाती है । कुछ दिनों बाद भूमि की उर्वरता समाप्त हो जानने पर यह भूमि छोड़ दी जाती है । इस तरह की खेतीपूर्वोत्तर के राज्यों में की जाती है ।
देश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गेहूं की खेती की जाती है ?.►- 15 प्रतिशत
हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?.►- चावल और गेहूं ।
भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय किन्हें जाता है ?.►- डॉ. एम एस स्वामीनाथन
भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?.►- 1967-1968 ई. ।
तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई ?.►- 1986 ई.
भारत यूरिया के मामले में कितना आत्मनिर्भर है ?.►- 100 प्रतिशत
किस उर्वरक का भारत पूरी तरह आयात करता है ?.►- पोटाशियम
केसर का एकमात्र उत्पादक राज्य कौन है ?.►- जम्मू-कश्मीर
भारत में सबसे अधिक रेशम कहां पैदा होता है ?.►- कर्नाटक
प्राकृतिक रबड़ में भारत का कौन-सा अव्वल है ?.►- केरल (विश्व में चौथा स्थान)
नासिक किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?.►- अंगूर
काफी के उत्पादन के लिए भारत में कौन-सी जगह प्रसिद्ध है?.►- कुर्ग (नीलगिरी की पहाड़ी)
राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?.►- नागपुर
सबसे अधिक तंबाकू उत्पादित करने वाले राज्य कौन-से हैं ?.►- आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु
विश्व में किसके उत्पादन में भारत का स्थान पहला है ?.►- आम, चीकू, खट्टा नींबू, केला, नारियल, काली मिर्च, अदरक, हल्दी ।
सब्जियों और फलों के उत्पादने में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?.►- भारत (पहला स्थान चीन का है।)
विश्व में चावल के उत्पादन में चीन के बाद किस देश का स्थान है ?.►- भारत
No comments:
Post a Comment