Sunday, 9 July 2017

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 26 जून 2017 से 01 जुलाई 2017 तक

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 26 जून 2017 से 01 जुलाई 2017 तक

•   राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 29 जून

•    लीगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्डस कमोडिटीज) नियम, 2011 में संशोधन को मंजूरी दिए जाने के बाद इस प्रकार के उद्योग में नियमों में बदलाव संभव है – ई-कॉमर्स

•    वह राज्य जिसके विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 12,072 फ्लैटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं – दिल्ली

•    ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट द्वारा किये गये सर्वेक्षण में वह देश जिसके नागरिकों ने सबसे अधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त की – भारत

•    वह शहर जिसे यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल-2019 घोषित किया गया – शारजाह

•    अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा हाल ही में भारत को यह मालवाहक जहाज दिए जाने की घोषणा की गयी - सी-17 ग्लोबमास्टर

•    जिस पूर्व आरबीआई गवर्नर की “एडवाइस एंड डिसेंट: माइ लाइफ इन पब्लिक सर्विस” आत्मकथा है- वाई वी रेड्डी

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल-संरक्षण पर भारत एवं जिस अन्य देश के मध्य समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है- इजरायल

•    एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने जिस सुपर लीग को आधिकारिक मान्यता प्रदान कर दी है- इंडियन सुपर लीग

•    स्वस्थ सारथी अभियान (एसएसए) ने जितनी अवधि तक चलने वाला मेगा अभियान है जिसका फोकस क्षेत्र के ऑटो, टैक्सी तथा बस चालकों को रोग बचाव स्वास्थ्य सुविधा देने पर है- दो महीने

•    ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किए गए 600 नए शब्दों में हिंदी से जिन शब्दों को शामिल किया गया है- चना और चना दाल

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया- गुजरात

•    विश्व बैंक ने भारतीय युवाओं को पुन-प्रशिक्षण के माध्यम से अधिक रोजगार देने हेतु जितने मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है- 250 मिलियन अमरीकी डालर

•    जीएसटी लागू होने के बाद सोने पर मेकिंग चार्जेज़ सहित जितना टैक्स लगेगा- 8%

•    इन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र आतंकवादरोधी दल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया - व्लादिमीर वोरोनकोव

•    इन्हें हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया – केशरीनाथ त्रिपाठी

•    विश्वभर में सर्वर पर हुए साइबर हमले में इस वायरस का नाम सामने आया - पेटया रैनसमवेयर

•    सातवें वेतन आयोग में पेंशनभोगियों के लिए निर्धारित चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर इतना किया गया – 1000 रुपये

•    वह एयरलाइन्स जिसमें सरकार ने विनिवेश की घोषणा की है – एयर इंडिया

•    भारत ने हाल ही में फ्रेंच गुयाना से यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया - जीसैट-17

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा पेरू में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया - कृष्णा आर उर्स

•    राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने जिसको राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया- राजेश वी. शाह

•    डॉ. बाबा साहेब अम्बेंडकर ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज सोनी ने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली, उन्हें जिसने शपथ दिलाई- प्रोफेसर डेविड आर सिम्लिह

•    लोकसभा के महासचिव को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनका नाम है- टीके विश्वनाथन

•    राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन भारत में नवाचार (आई-3) नाम से शुरू हो रहे कार्यक्रम में जितने करोड़ अमेरीकी डॉलर का निवेश किया जाएगा- 25 करोड़

•    5 अगस्त 2017 को उपराष्ट्रपति पद हेतु मतदान किया जाएगा. संख्या के अनुसार यह जिस उपराष्ट्रपति पद हेतु चुनाव है- 15वें

•    जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- दूसरा

•    जिस राज्य सरकार ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं- राजस्थान

•    जिस श्रीलंकाई गेंदबाज को मंजूरी लिए बिना मीडिया में बयान देकर अनुबंध तोड़ने का दोषी पाया गया है- लसित मलिंगा

•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने एमएसएमई निगम को 100 करोड़ रुपये के साथ स्थापित करने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश

•    जिस राज्य की सरकार ने पद्म पुरस्कारों हेतु एक समिति बनाई है- महाराष्ट्र

•    इन्हें हाल ही में सऊदी अरब के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – मोहम्मद बिन सलमान

•    इन्हें हाल ही में भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – केनेथ आई जस्टर

•    इन्होने हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में किसे नियुक्त का पद संभाला – सुभाष सी गर्ग

•    जॉन शेफर्ड बैरन द्वारा बनाई गयी वह मशीन जिसने 27 जून को 50 वर्ष पूरे किये – एटीएम मशीन

•    वह भारतीय महिला जिसने विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का ख़िताब जीता – भूमिका शर्मा

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में गूगल पर 2.42 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया – यूरोपियन यूनियन

•    इन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (आईईए) का अध्यक्ष पद संभाला – कौशिक बासु

•    भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आईआईसी) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया- एनएन वोहरा

•    भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अवसरों की पहचान करने हेतु जिस बिजनेस काउंसिल ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है- यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल

•    वह देश जिसने जूनियर विश्व कप में 25 मीटर फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है- भारत

•    अमरनाथ तीर्थयात्रियों का समूह बीमा कवर बढ़ाकर जितने लाख किया गया है- 3 लाख

•    वित्त वर्ष 2016-17 में राज्यों का वित्तीय घाटा बढ़कर जितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 1991-92 में 18,790 करोड़ रुपये था- 4.9 लाख करोड़

•    जर्मनी में चल रही जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के यशस्विनी देसवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक

•    विदेश में भारतीय वैज्ञानिकों को आकर्षित करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस योजना की शुरुआत की है- वज्र

•    वह देश जिसने एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को अपना पहला थर्ड-जेंडर पासपोर्ट जारी किया है- पाकिस्तान

•    वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया – विश्व बैंक

•    केंद्र सरकार की वित्त वर्ष की नयी व्यवस्था की योजना के अनुसार वर्ष 2018 से इस महीने में बजट आ सकता है – नवम्बर

•    इन्होने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया – मानुषी छिल्लर

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया – के. कस्तूरीरंगन

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अतिरिक्त इतनी कम्पनियों ने सीईओ से मुलाकात की – 21

•    केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे को मंजूरी प्रदान की, यह हवाईअड्डा जिस स्थान पर बनाया जाएगा- जेवर

•    अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया, उसका जो नाम है -  सैयद सलाउद्दीन

•    ल्यूपिन फार्मा कंपनी के संस्थापक का हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से उनका नाम है- देशबंधु दास गुप्ता

•    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप द्वारा लगाया गए अध्यादेश को आंशिक स्वीकृति प्रदान की, अध्यादेश का क्या नाम है- ट्रैवेल बैन

•    भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जिस देश के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया- चीन

•    अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर जितने साल कर दी है- 60 साल

•    अंकुश दहिया ने उलानबटोर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

•    वह खिलाड़ी जिसने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है- रोजर फेडरर

•    जिस देश ने पाकिस्तान के एमएनएनए दर्जे को रद्द करने के लिए द्विदलीय बिल को पेश किया- अमेरिका

•    भारत ने जर्मनी में पुरुषों की जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर टीम स्पर्धा में जिस पदक को जीत लिया- कांस्य पदक.

No comments:

Post a Comment

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...