Current Affairs
• लीगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्डस कमोडिटीज) नियम, 2011 में संशोधन को मंजूरी दिए जाने के बाद इस प्रकार के उद्योग में नियमों में बदलाव संभव है – ई-कॉमर्स
• वह राज्य जिसके विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 12,072 फ्लैटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं – दिल्ली
• ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट द्वारा किये गये सर्वेक्षण में वह देश जिसके नागरिकों ने सबसे अधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त की – भारत
• वह शहर जिसे यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल-2019 घोषित किया गया – शारजाह
• अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा हाल ही में भारत को यह मालवाहक जहाज दिए जाने की घोषणा की गयी - सी-17 ग्लोबमास्टर
• जिस पूर्व आरबीआई गवर्नर की “एडवाइस एंड डिसेंट: माइ लाइफ इन पब्लिक सर्विस” आत्मकथा है- वाई वी रेड्डी
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल-संरक्षण पर भारत एवं जिस अन्य देश के मध्य समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है- इजरायल
• एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने जिस सुपर लीग को आधिकारिक मान्यता प्रदान कर दी है- इंडियन सुपर लीग
• स्वस्थ सारथी अभियान (एसएसए) ने जितनी अवधि तक चलने वाला मेगा अभियान है जिसका फोकस क्षेत्र के ऑटो, टैक्सी तथा बस चालकों को रोग बचाव स्वास्थ्य सुविधा देने पर है- दो महीने
• ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किए गए 600 नए शब्दों में हिंदी से जिन शब्दों को शामिल किया गया है- चना और चना दाल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया- गुजरात
• विश्व बैंक ने भारतीय युवाओं को पुन-प्रशिक्षण के माध्यम से अधिक रोजगार देने हेतु जितने मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है- 250 मिलियन अमरीकी डालर
• जीएसटी लागू होने के बाद सोने पर मेकिंग चार्जेज़ सहित जितना टैक्स लगेगा- 8%
• इन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र आतंकवादरोधी दल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया - व्लादिमीर वोरोनकोव
• इन्हें हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया – केशरीनाथ त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment