प्रश्न:- (26) विकसित देशों की मुद्रा क्या कहलाती है?
उत्तर: हार्ड करेंसी ।
प्रश्न:- (27) संसद में विपक्ष के नेता को आधिकारिक रूप से कैबिनेट मंत्री के रूप में किस वर्ष मान्यता प्रदान की गई?
उत्तर: वर्ष 1977 ई.
प्रश्न:- (28) केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर: जोधपुर ।
प्रश्न:- (29) क्लोरीन गैस बनाने की ‘डीकन विधि’ में कौन-सा पदार्थ उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर: क्यूप्रिक क्लोराइड ।
प्रश्न:- (30) न्यूटन ने किस पुस्तक में ‘गुरुत्वाकर्षण के नियम’ का उल्लेख किया है?
उत्तर: प्रिंसीपिया ।
प्रश्न:- (31) ‘बाबरनामा’ की रचना किसने की?
उत्तर: अब्दुर रहीम खानखाना ।
प्रश्न:- (32) हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर: जीन के संश्लेषण के लिए ।
प्रश्न:- (33) लॉर्ड डलहौजी ने लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस वर्ष की?
उत्तर: 1854 ई. ।
प्रश्न:- (34) अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी कहां बनवाई?
उत्तर: सिरी में ।
प्रश्न:- (35) ‘झूठा सच’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर: यशपाल ।
प्रश्न:- (36) राग दीपक किस समय गाया जाता है?
उत्तर: रात्रि में ।
प्रश्न:- (37) सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है?
उत्तर: तंत्रिका तंत्र की कोशिका ।
प्रश्न:- (38) किस आंदोलन के दौरान तिरंगा में चरखा को दर्शाया गया?
उत्तर: असहयोग आंदोलन के दौरान ।
प्रश्न:- (39) नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
उत्तर: 6 क्षेत्रों में ।
प्रश्न:- (40) ‘वैदिक काल में ‘निष्क’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया?
उत्तर: आभूषण ।
प्रश्न:- (41) कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र कहां स्थित है?
उत्तर: कर्नाटक ।
प्रश्न:- (42) ‘स्वर्ण मंदिर’ कहाँ स्थित है?
उत्तर: अमृतसर; पंजाब में ।
प्रश्न:- (43) 42वें संविधान संशोधन कितने मूल कर्तव्यों की व्याख्या की गई?
उत्तर: 10
प्रश्न:- (44) ‘केरल कलामण्डलम्’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर: त्यागराज ।
प्रश्न:- (45) ‘समता दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 5 अप्रैल ।
प्रश्न:- (46) ‘भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है’ – यह किसका कथन है?
उत्तर: विन्सेंट स्मिथ ।
प्रश्न:- (47) ‘राज्य व्यक्ति का विराट रूप है’- यह कथन किसका है?
उत्तर: प्लेटो का ।
प्रश्न:- (48) अकबर के भूमि सुधारों का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर: टोडरमल ।
प्रश्न:- (49) प्रथम यास्मीन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर: महाश्वेता देवी ।
प्रश्न:- (50) देवदार किस वनस्पति वर्ग का वृक्ष है?
उत्तर: जिम्नोस्पर्म वर्ग ।
No comments:
Post a Comment