भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज
1. निम्न में से कौन सा विनियामक भारत में शेयर बाजार को नियंत्रित करता है?
(a) एमआरटीपी एक्ट
(b) फेरा
(c) फेमा
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Ans. d
2. गार समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
(a) रेड्डी समिति
(b) पी सोम समिति
(c) रंगराजन समिति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. b
3. SDR, आईएमएफ की करेंसी है जिसे ………….भी कहा जाता है.
(a) सफेद सोना
(b) केवल बहीखाता प्रविष्टि
(c) पेपर गोल्ड
(d) पीली धातु
Ans. c
4. MCX-SX क्या है?
(a) भारत में तीसरी ऑनलाइन ट्रेडिंग मार्केट
(b) एक नई बीमा कंपनी जो अभी तक भारत सरकार द्वारा पंजीकृत नहीं है.
(c) केवल कागजों में चल रही ट्रेडिंग कंपनी
(d) सोने में ट्रेडिंग करने वाली कंपनी
Ans. a
5. खुला बाजार परिचालन (OMO) …......से संबंधित हैं
(a) राजकोषीय नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) श्रम नीति
(d) कृषि नीति
Ans. b
6. भारत में वित्तीय बाजार को कौन नियत्रित करता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) रिजर्व बैंक
(c) वाणिज्य मंत्रालय
(d) सेबी
Ans. d
7. निम्न में से कौन क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी है?
(a) CRY
(b) IBRD
(c) ICRA
(d) IRDA
Ans. c
8. COPRA, भारत में कब लागू हुआ था?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1988
Ans. c
9. वह दर जिस पर रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंको को लोन देता है…………………कहलाती है |
(a) विनिमय दर
(b) रेपो दर
(c) रिवर्स रेपो दर
(d) प्राथमिक उधार दर
Ans. b
10. निम्न से कौन एक प्रत्यक्ष कर है?
(a) निगम कर
(b) सीमा शुल्क
(c) उत्पाद शुल्क
(d) सेवा कर
Ans. a
11. अप्रत्यक्ष कर के बारे मे कौन सा सही नहीं है?
(a) संपत्ति कर प्रत्यक्ष कर है |
(b) यह केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है एवं राज्य सरकार द्वारा एकत्र किया जाता है|
(c) 2016-17 के बजट में आयकर संग्रह, गैर कर राजस्व से अधिक हुआ था|
(d) 2016-17 के बजट में आयकर संग्रह, कुल केंद्रीय राजस्व का 14 फीसद था |
Ans. b
12. कौन सा बैंक कृषि और ग्रामीण वित्तीय प्रबंधन संभालता है?
(a) IDBI
(b) IFC
(c) RBI
(d) नाबार्ड
Ans. d
13. सीआरआर क्या है?
(a) वह दर जिस पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से पैसे उधार लेते हैं ।
(b) वह दर जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों से पैसे उधार लेता है।
(c) यह वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक विदेशी बैंको के साथ बिक्री और पूँजी संपत्ति की खरीद का फैसला करता है।
(d) यह नकदी का अनुपात है जिसे वाणिज्यिक बैंकों को आरबीआई के पास जमा करना पड़ता है।
Ans. d
14. भारत में वाणिज्य कर कौन लगाता है?
(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य और केंद्र दोनों
(d) स्थानीय सरकार
Ans. b
15. डंकल मसौदा किससे से संबंधित है
(a) विश्व व्यापार संगठन से संबंधित
(b) देशों के बीच परमाणु संधि करने से संबंधित
(c) सुपर 301 से संबंधित
(d) नशीली दवाओं के व्यापार की जांच से संबंधित
Ans. a
16. भारतीय रूपये का प्रतीक चिह्न किसने डिजायन किया था?
(a) राकेश कुमार
(b) उदित राज
(c) डी उदय कुमार
(d) राजकमार
Ans. c
17. शून्य आधारित बजट की अवधारणा किसने प्रतिपादित की थी?
(a) पीटर ड्रूक्कर (Peter drucker)
(b) पीटर पायर
(c) जगदीश भगवती
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
18. अद्यतन वैश्विक भूखमरी सूचकांक किसने विकसित किया था?
(a) यूनिसेफ
(b) डब्ल्यूटीओ
(c) एफएओ
(d) अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान
Ans. d
19. ‘इकोमार्क’ किससे संबंधित है ……
(a) कृषि उत्पाद
(b) विनिर्माण वस्तु
(c) अच्छी गुणवत्ता का सामान
(d) पर्यावरण के लिए सुरक्षित वस्तुओं के उत्पादन से
And. d
20. भारत में किस प्रकार की मुद्रा की परिवर्तनीयता की अनुमति है?
(a) पूँजी खाता
(b) चालू खाता
(c) a & b दोनों
(d) कोई नहीं
Ans1c
21. 2011 की जनगणना में किस राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व था?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) गोवा
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans. d
22. कौन सा कर राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है?
(a) उपहार कर
(b) संपत्ति कर
(c) रोड टैक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. c
23. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आईएसीआई की स्थापन : 1948
(b) नाबार्ड की स्थापना : 1982
(c) एक्जिम बैंक की स्थापना :1988
(d) सिडबी बैंक की स्थापना : 1990
Ans. c
24. भुगतान संतुलन में केवल......... की गणना शामिल होती है.
(a) दृश्य वस्तुओं
(b) अदृश्य वस्तुओं
(c) a & b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. c
25. निम्न में से कौन सा कथन सही हैं?
(a) व्यापार के भुगतान में केवल दृश्य वस्तु शामिल है
(b) भुगतान की शेष राशि एकाउन्टिंग अर्थों में हमेशा संतुलित होती है
(c) जब निर्यात आयात से अधिक होता है तो भुगतान का संतुलन प्रतिकूल हो जाता है।
(d) कोई नहीं
Ans. b
26. घरेलू मुद्रा के अधिमूल्यन का मतलब क्या है ?
(a) घरेलू मुद्रा का बढ़ता मूल्य है
(b) घरेलू मुद्रा का मूल्य कम हो जाना है
(c) घरेलू मुद्रा का मूल्य पहले बढ़ जाना फिर कम हो जाना है
(d) घरेलू मुद्रा का मूल्य पहले कम होना फिर बढ़ जाना है
Ans. a
27. मुद्रा स्फीति वह अवस्था है जिसमें………
(a) मुद्रा की कीमत घट जाती है
(b) मुद्रा की कीमत बढ़ जाती है
(c) मुद्रा की कीमत पहले बढ़ जाती है फिर कम हो जाती है
(d) मुद्रा की कीमत पहले कम होती है फिर बढ़ जाती है
Ans. a
28. एक सरकार अपनी मुद्रा का अवमूल्यन क्यों करती है?
(a) निर्यात बढाने के लिए
(b) आयात घटाने के लिए
(c) निर्यात घटाने के लिए
(d) a & b दोनों
Ans. d
29. निम्न में से कौन सा कथन सहीं नहीं है?
(a) जन्म दर एक वर्ष के दौरान आबादी में प्रति हजार जन्मों की संख्या है।
(b) ब्लू चिप एक कंपनी है जो एक निवेश पर वापसी की गारंटी नहीं देती है।
(c) बुल एक व्यक्ति है जो शेयर बाजार के बारे में आशावादी है
(d) बूम अर्थव्यवस्था की एक स्थिति है जहां मूल्य और रोजगार अधिकतम होता है।
Ans. b
30. भारत के कृषि क्षेत्र में किस तरह की बेरोजगारी पाई जाती है??
(a) स्थितिजन्य
(b) स्वैच्छिक
(c) प्रतिरोधात्मक
(d) छिपी हई
Ans. d
No comments:
Post a Comment