*वैदिक काल*
1. वैदिक संस्कृति क्या है ? -------आर्यों के द्वारा निर्मित सामाजिक-सांस्कृतिक तथा आर्थिक व्यवस्था वैदिक संस्कृति के रूप में जानी जाती है।
2. वैदिक काल कब से कब तक माना जाता है ? ------- 1500 ई.पू. से 600 ई.पू. तक
3. वेदों की संख्या कितनी है ? -----चार (ऋग्वेद,यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद)
4. आर्य कहां से आए थे ? -------भारतीय क्षेत्र में आर्यों के आगमन के कई मत हैं । लेकिन अधिकांश मतों के अनुसार आर्य यूरोप के कैस्पियन सागरीय क्षेत्र के मूल निवासी थे। आर्य खैबर दर्रे के मार्ग से भारत आए और सबसे पहले पश्चिमोत्तर भारतको अपना निवास स्थान बनाया ।
5. भारत आकर आर्य जिस क्षेत्र में बसे उसे क्य कहा जाता है ? ------सप्त सैंधव प्रदेश-
ईरान की पवित्र पुस्तक जेन्दावेस्ता तथा बोगजकोईअभिलेख से स्पष्ट होता है कि आर्य ईरान से होकर भारत आए थे । भारत आकर जिस क्षेत्र में बसे उसे सप्त सैंधव प्रदेश कहा जाता है ।
ऋग्वैदिक काल
6. ऋग्वैदिक काल का काल खंड कब तक है ? --------1500 ई.पू. से 1000 ई.पू. तक
7. ऋग्वैदिक काल की जानकारी का स्त्रोत क्या है ? --------ऋग्वेद
8. इस काल खंड में वैदिक आर्य किस तरह की जिंदगी व्यतीत करते थे ? ---------- अस्थायी जीवन
9. सप्त सिंधू प्रदेश का मतलब क्या है ? ----------इस क्षेत्र में प्रमुख सात नदियां प्रवाहित होती थीं । ये नदियां थीं- सिंधू, सतलज, रावी, चिनाब, झेलम,व्यास और सरस्वती ।
10. ऋग्वेद में सप्त सिंधू प्रदेश को क्या कहा गया है ? --------ब्रह्मावर्त
11. ऋग्वेद में हिमालय की चोटी को क्या कहा गया है? ----------मूजवन्त
12. सीर का मतलब क्या था ? --------हल
13. खिल्य शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता था ? ---------चारागाह
14. करीष शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता था ? ----------गोबर की खाद
15. अवट शब्द का मतलब क्या था ? ----------कूप
16. ऋग्वेद में सीता किसे कहकर संबोधित किया गया है ? --------- हल से बनी नालियों के लिए सीता शब्द का प्रयोग होता था ।
17. परिवार के मुखिया को क्या कहा जाता था ? --------- कुलप
18. इस समय समाज किस तरह का था ? --------पितृ प्रधान समाज/कबीलाई समाज भी
(नारियों को उचित सम्मान दिया जाता था । महिलाएं अधिक स्वच्छन्द तथा स्वतंत्र जीवन-यापन करती थीं ।)
19. ऋग्वैदिक काल में किन विदुषी महिलाओं का उल्लेख है ? --------अपरा, घोषा, विश्वतारा और गार्गी ।
20. ऋग्वेद में कहां चार वर्णों(ब्राह्मण,क्षेत्रिय, वैश्य,शुद्र) की जानकारी मिलती है ? -----------पुरुषसूक्त
(पुरुषसूक्त में चार वर्णों- ब्राह्मण, क्षेत्रिय, वैश्य तथा शूद्र की चर्चा मिलती है। किन्तु तब यह विभाजन जन्ममूलक न होकर कर्ममूलक था ।)
21. ऋग्वेद में अघन्या किसके लिए उपयोग किया जाने वाला शब्द है। ---------गाय को अघन्या माना जाता था। इसका अर्थ है न मारने-योग्य ।
22. दास और दस्यु को आर्य किस नाम से पुकारते थे? --------अमानुष
23. लंबे समय तक विवाह नहीं करने वाली कन्याओं को क्या कहा जाता था ? ---------अमाजू
(बहुपत्नी प्रथा अनुपस्थित थी । बाल-विवाह की प्रथा नहीं थी । समाज में सती-प्रथा का कोई अस्तित्व नहीं था। विधवाओं को पुनर्विवाह की अनुमति थी ।}
24. ऋग्वैदिक समाज में किसको अधिक महत्व दिया जाता था ? ---------संस्कार
25. आर्यों का प्रमुख पेय क्या था ? ------सोम रस
(सोम रस को विशेष आयोजनों में परोसा जाता था । दूध तथा दूध से बने व्यंजनों की चर्चा भी मिलती है ।)
26. आर्यों के परिधान को कितने भागों में बांटा गया है? -----तीन भागों में- वास, अधिवास तथा उष्णीष
27. परिधान के नीच पहने जाने वाले अधोवस्त्र को क्या कहा जाता था ? -----नीवी
28. किस पशु के लिए युद्ध का विवरण ऋग्वेद में मिलता है ? -------गाय
29. संपत्ति की गणना किस रूप में की जाती थी ? --------रयि यानी मवेशियों के रूप में ।
(गाय के अतिरिक्त बकरियां(अजा), भेड़(अवि) और घोड़े भी पाले जाते थे ।)
30. ऋग्वेद में किस फसल की चर्चा है ? -------यव (जौ) और धान
31. ऋग्वेद में किस सिक्के का जिक्र है ? -------निष्क
(इस समय वस्तु विनिमय प्रणाली थी। लेकिन निष्क नामक सिक्के का भी जिक्र है ।)
32. व्यापारियों को किस नाम से जाना जाता था ? -------पणि
33. सूदखोर को किस नाम से बुलाया जाता था ?------ बेकनाट
34. गायत्री मंत्र कहां से लिया गया है ? --------ऋग्वेद
35. सत्यमेव जयते का जिक्र कहां किया गया है ? -------मुण्डकोपनिषद
36. असतो मा सद् गमय कहां से लिया गया है ? ------ऋग्वेद
37. गांव के प्रधान को क्या कहा जाता था ? ----ग्रामणी
38. कई गांव के समूह को क्या कहते थे ? ------विश
39. विशों के समूह को क्या कहा जाता था ? -----जन
40. जन के अधिपति को क्या कहा जाता था ? ------जनपति या राजा
(राजा कोई पैतृक शासक नहीं था। इसे सभा तथा समियां चुनती थीं।)
41. ऋग्वैदिक काल में कौन-कौन सी जनप्रतिनिधि संस्थाएं थीं ? --------सभा, समिति तथा विदथ
(समिति समुदाय की आम सभा थी जिसके अध्यक्ष को ईशान कहते थे। समिति की सदस्यता आम लोगों के लिए खुली होती थी ।समिति ही राजा का चयन करती थी । इसमें स्त्रियां भी भाग लेती थीं।)
42. रत्निन शब्द का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया है ? ---------अधिकारों के समूह के लिए
43. आर्यों की सबसे प्राचीन संस्था का क्या नाम है ? ---------विदथ( इसे जनसभा भी कहा जाता था )
44. बलि का मतलब किस चीज से था ? ----------कर (टैक्स)
45. गुप्तचरों यानी जासूसों को किस शब्द का प्रयोग किया गया है ? --------स्पश
46. ऋग्वेद का सबसे महत्वपूर्ण देवता किसे कहा गया है ? -------इंद्र
(इंद्र को पुरंदर भी कहा गया है ।)
47. इंद्र के बाद किस देवता को खास माना गया है ? -------अग्नि एवं वरुण
No comments:
Post a Comment