Friday, 15 September 2017

करंट अफेयर्स 15 सितंबर 2017

*Current Affairs 15 सितंबर 2017*

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हिंदी दिवस के अवसर पर इस स्थान पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजभाषा पुरस्कार प्रदान किये - नई दिल्ली

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी) को मुंबई में आयोजित गेटवे पुरस्कार 2017 में 0.6 मिलियन से अधिक टीईयू श्रेणी के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया - कंटेनर टर्मिनल ऑफ द ईयर

यह पुरस्कार भारतीय समुद्री उद्योग में सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचार और प्रेरणा को प्रोत्साहित और मान्यता देने के लिए स्थापित किया गया था - गेटवे पुरस्कार

जापान के प्रधानमंत्री ने मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट परियोजना के लिए इतने प्रतिशत की न्यूनतम दर पर ऋण दिया है - 0.1 प्रतिशत

भारत और इस देश ने 13 सितम्बर 2017 को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक सहयोगी अनुसंधान के लिए स्थापित अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला के विस्तार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - जापान

ईरान ने इस देश के तटीय प्रांत लतकिया में 540 मेगावाट की क्षमता वाले एक बिजली संयंत्र का निर्माण करने की घोषणा की है - सीरिया

भारत के बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) और इसदेश की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड साइंस एंडटैक्नोलॉजी द्वारा डाईलाब (DAILAB) के नाम से स्थापित प्रयोगशाला के विस्तार की परिकल्पना की गई है - जापान

विश्व की इस पूर्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ीकी आत्मकथा "अनस्टॉपबल: माई लाइफ सो फार" रिलीज हो गयी है - मारिया शारापोवा

वर्ष 2024 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेहबानी यह शहर करेगा - पेरिस

यह शहर ओलिंपिक के वर्ष 2028 संस्करण की मेजबानी करेगा - लॉस एंजिल्सव्यक्ति विशेष

इन संविधान विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिवक्ता का हाल ही में निधन हो गया है - पी.पी. राव

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मुम्बई के एम पूर्व वार्ड के लिए मिशन 24 का शुभारंभ किया - सचिन तेंदुलकर

भारतीय मूल की प्रोफेसर बीना अग्रवाल ने यह पुरस्कार जीता है - बाल्ज़न पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जनरल एसोसिएशन के इस निवर्तमान अध्यक्ष को महासागरों के लिए पहले विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया - पीटर थॉमसन

No comments:

Post a Comment

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...