*उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी*
हरिद्वार में हर की पौड़ी का निर्माण करवाया था - राजा विक्रमादित्य
देवर भाभी के प्रेम के आधार पर गीतमय नृत्य कौन सा है - बौ सरेला
उत्तराखंड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों की कुल संख्या कितनी है- 13
उत्तराखंड में शहरों की संख्या है- 86
मैलाव क्या है - लोकगीत
इनमें से किस राजा ने कुमाऊं में पंचायती सरकार या नियमबद्ध राज्य प्रणाली की नीव डाली- सोमचंद
वन अनुसंधान की स्थापना कब की गई थी- 1906
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना प्रदेश में कब और कहां की गई है- 17 जनवरी 2002 नरेंद्र नगर में
लोकप्रिय कविता संग्रह 'लंगणी किरण' के रचयिता कौन है- लीलाधर जगूड़ी
शूरगैन नामक त्यौहार किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है- जाड
निम्न में से कौन सा त्यौहार होता है जब भगवान शिव को 11 मई को जगाया जाता है- हरिबोधिनी
किस ग्लेशियर की ऊंचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है- पोंटिंग ग्लेशियर
कोआपरेटिव ड्ग्स फैक्ट्री कहां है- रानीखेत में
इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट कहां है- मुक्तेश्वर में
राष्ट्रीय अंध संस्थान कहां है- देहरादून में
क्षेत्रीय अभिलेखागार है- नैनीताल में
No comments:
Post a Comment