उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तरी
उत्तराखंड में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या है- 6
उत्तराखंड की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है- 358 किलोमीटर
उत्तराखंड में वन क्षेत्र कितने हैं- 63 प्रतिशत
हर्षिल परियोजना किस जिले में है- उत्तरकाशी
उत्तराखंड में औसत वर्षा कितनी होती है- 185 सेंटीमीटर
'ब्यूटीफुल गढ़वाल' किसकी कृति है- रस्किन बॉन्ड
उत्तराखंड के गठन हेतु उत्तर प्रदेश विधानसभा में पर्चे फेंके गए- 19 अगस्त 1994 को
छडनदेव परियोजना कहां है- पिथौरागढ़
उत्तराखंड में वन्य जीव विहारो की संख्या कितनी है- 7
रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज ने दर्जा प्राप्त किया है- देश के छठे IIT का
उत्तराखंड के गठन हेतु मुलायम सिंह यादव ने किस समिति का गठन किया था- कौशिक समिति
सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 का नेतृत्व उत्तराखंड में किसने किया- गोविंद बल्लभ पंत
उत्तराखंड में वन आंदोलन प्रारंभ हुआ- सन 1977
मानेग बुग्याल कहां है- उत्तरकाशी
नुणाई मेला कहां लगता है- जौनसार देहरादून
भुवनेश्वरी देवी मेला उत्तराखंड में कहां लगता है- पौड़ी
प्रथम बार 5 अनुसूचित जातियां भोटिया, बोक्सा, जौनसारी राजी तथा थारु को अनुसूचित जनजाति कब घोषित किया गया- 1967
No comments:
Post a Comment