Wednesday, 13 September 2017

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन परीक्षा उपयोगी तथ्य

*भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन - परीक्षा उपयोगी तथ्य*

1857 की क्रांति के किस नेता का वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग था - तात्या टोपे

किसने बंगाल के विभाजन 1905 के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था- सुरेंद्रनाथ बनर्जी

मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राज राजकुमारों में विश्वास नहीं है यह वक्तव्य संबंधित है- जवाहरलाल नेहरु से

किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था - सैयद हैदर रजा ने

किसने मित्र मेला संघ को शुरू किया था- विनायक दामोदर सावरकर ने

वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र कांड में फांसी की सजा से बच गया था- चंद्रशेखर आजाद

किसने सभी तीनों गोलमेज गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था - बी आर अंबेडकर ने

दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने के पश्चात गांधीजी ने अपना प्रथम सफल सत्याग्रह शुरू किया था - चंपारण में

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन में महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था संपन्न हुआ था - बेलगांव में

किसने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था - जयप्रकाश नारायण ने

इंकलाब जिंदाबाद का नारा किस से संबंधित है भगत सिंह

किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर पर गोली चलाई थी - बीना दास 1857 के क्रांतिकारियों में से किसका

1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी- आर.बी. घोष

आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लालकिले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष में किसने वकालत की थी सर टीबी सप्रू

मुस्लिम लीग द्वारा किस तिथि को सीधी कार्रवाई दिवस के रुप में निश्चित किया गया था 18 अगस्त 1946

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सुभाष चंद्र बोस ने पट्टाभि सीतारमैया को पराजित किया था त्रिपुरी अधिवेशन 1939

1929 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जवाहरलाल नेहरू ने

No comments:

Post a Comment

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...