Friday, 8 September 2017

उत्तराखंड विशेष प्रश्नोत्तरी भाग 2

*उत्तराखंड विशेष प्रश्नोत्तरी भाग 2*

उत्तराखंड की आय में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान है- 23 परसेंट

सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाने वाला पुष्प-  फेन कमल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग कहां है- देहरादून

किस स्थान पर आकाशवाणी केंद्र है- अल्मोड़ा

उत्तराखंड में किस नदी का नाम राठवाहिनी है- रामगंगा

उत्तराखंड की जनजाति है- भोटिया, थारू, बुक्सा

गैरसैंण के समीप किस नदी का उद्गम स्थल है- रामगंगा

उत्तराखंड में निर्वाचित होने वाली कुल विधानसभा सीट कितनी है- 70

उत्तराखंड की स्थाई राजधानी के लिए कौन सा आयोग गठित किया गया - दीक्षित आयोग

उत्तराखंड में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं- चार

दैनिक पत्र बद्रीविशाल कहां से प्रकाशित होता है- हरिद्वार
पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय कहां है- अल्मोड़ा में

उत्तराखंड में कितने प्रकार के नदी समूह पाए जाते हैं- तीन प्रकार के

अर्ध कुंभ का मेला उत्तराखंड में कहां लगता है- हरिद्वार

हरिद्वार में हर की पौड़ी का निर्माण करवाया था- राजा विक्रमादित्य

मोहन उप्रेती हैं- सुप्रसिद्ध रंगकर्मी

पहाड़ी हिंदी में कौन सी भाषा सम्मिलित है- कुमाऊनी, गढ़वाली, जौनसारी

देवर भाभी के प्रेम के आधार पर कौनसा है- बौ-सरेला

1 comment:

  1. पढ़ के बहुत अच्छा लगता है। आप बहुत अच्छे लेख लिखते है उत्तराखंड की राजधानी

    ReplyDelete

Uttarakhand

14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है? - कसार देवी (अल्मोड़ा) के • उत्तराखण्ड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत हैं - पौराणि...